Edited By Mohammad Kumail, Updated: 27 Jun, 2023 04:00 PM
जिले के काछवा रोड पर सड़क हादसे में एक 5 साल के बच्चे की मौत हो गई। जबकि बच्चे का फूफा व उसकी दादी गंभीर रूप से घायल हो गई। जिनका इलाज करनाल के सिविल अस्पताल में चल रहा है...
करनाल : जिले के काछवा रोड पर सड़क हादसे में एक 5 साल के बच्चे की मौत हो गई। जबकि बच्चे का फूफा व उसकी दादी गंभीर रूप से घायल हो गई। जिनका इलाज करनाल के सिविल अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने बच्चे के शव का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों के हवाले कर दिया।
जानकारी देते हुए मृतक बच्चे के पिता हरपाल ने बताया कि वह मूल रूप से कैथल के रहने वाले हैं और अब गर्मियों की छुट्टियां थी तो उसका बेटा दुष्यंत कुछ दिन बुआ के पास रहने के लिए अपने फूफा कुलविंदर व अपनी दादी के साथ करनाल के गांव भैणी कलां आ रहे थे।
गांव काछवा के पास हुआ हादसा
हरपाल ने बताया उसका बेटा दुष्यंत बाइक पर आगे बैठा था। जबकि उसका जीजा कुलविंदर पीछे बैठा जो बाइक चला रहा था। जबकि पीछे उसकी मां बैठी हुई थी। जब वह गांव काछवा के पास पहुंचे तो बाइक के आगे एक फोर व्हीलर (छोटा हाथी) चल रहा था। इस दौरन फोर व्हीलर चालक ने एक दम ब्रेक लगा दी। जिससे बाइक सिधे फोर व्हीलर से जा टकराई। टक्कर लगते ही दुष्यंत का सिर फोर व्हीलर से जा टकराया और तीनों ही सड़क पर जा गिरे।
राहगीरों ने पहुंचाया अस्पताल
इस हादसे के बाद फोर व्हीलर चालक मौके से फरार हो गया। जबकि राहगीरों ने तीनों घायलों को अस्पताल में पहुंचाया। जहां पर दुष्यंत को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि कुलविंदर व उसकी सास गंभीर रूप से घायल है। जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है।
चार बहनों में इकलौता था दुष्यंत
मृतक बच्चे के पिता ने बताया कि वह दिहाड़ी मजदूरी करके अपने परिवार को पालन पोषण कर रहा हूं। मेरे 5 बच्चें हैं। जिसमें 4 लड़कियां और 1 लड़का। दुष्यंत चारों बहनों का इकलौता भाई था। दुष्यंत ही हमारे घर का चिराग था। बेटे के मौत के बाद पूरा परिवार टूट चुका है।
शिकायत पर मामला दर्ज
सदर थाना के जांच अधिकारी यशपाल ने बताया कि पुलिस ने बच्चे के शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के हवाले कर दिया है। शिकायत पर फोर व्हीलर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)