Edited By Isha, Updated: 16 Aug, 2025 03:25 PM

सीआईए पुलिस टीम ने दादरी शहर के सेक्टरों में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए एक बदमाश को काबू किया। जबकि उसका दूसरा साथ फरार हो गया। पकड़े गये बदमाश से 5 पिस्तौल व 11 जिंदा कारतूस
चरखी दादरी(पुनीत श्योरण): सीआईए पुलिस टीम ने दादरी शहर के सेक्टरों में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए एक बदमाश को काबू किया। जबकि उसका दूसरा साथ फरार हो गया। पकड़े गये बदमाश से 5 पिस्तौल व 11 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
ये बदमाश दादरी क्षेत्र में बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले थे, इससे पहले की पुलिस ने काबू कर लिया। वहीं दूसरी ओर एवीटी पुलिस स्टाफ ने पैंतावास गांव के पास से एक युवक को एक किलोग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों से पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है।
डीएसपी हेडक्वार्टर धीरज कुमार ने सीआईए पुलिस थाना में मीडिया से बात करते हुए बताया कि आईएए पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि दादरी के 11-12 सेक्टरों के समीप दो बदमाश अवैध हथियारों के साथ बड़ी वारदात को अंजाम देने की प्लानिंग कर रहे हैं।
टीम ने तुरंत छापेमारी की तो इस दौरान दादरी शहर के कबीर नगर क्षेत्र निवासी रोहित को एक बैग के साथ काबू कर लिया। जबकि उसका दूसरा साथ फरार हो गया। पकड़े गये बदमाश रोहित से पुलिस ने 5 अवैध पिस्तौल व 11 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। डीएसपी ने बताया कि आरोपी द्वारा पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के दौरान कई वारदातों का खुलासा हो सकता है। उन्होंने बताया कि एवीटी पुलिस टीम ने गांव पैंतावास में छापेमारी करते हुए भिवानी निवासी अभिषेक को एक किलोग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों से पूछताछ की जा रही है और पुलिस ने केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।