Edited By Deepak Kumar, Updated: 24 Jan, 2025 03:02 PM
पलवल के हथीन उपमंडल के खिल्लूका गांव में 3 साल की बच्ची की हत्या करने का मामला प्रकाश में आया हैं। हत्या का आरोप मृतक बच्ची की मामी पर लगाया है। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पलवल (गुरुदत्त गर्ग): जिले के हथीन उपमंडल के खिल्लूका गांव में 3 साल की बच्ची की हत्या करने का मामला प्रकाश में आया हैं। हत्या का आरोप मृतक बच्ची की मामी पर लगाया है। पुलिस ने मृतक बच्ची के ताऊ की शिकायत पर आरोपी महिला के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला नागरिक अस्पताल पोस्टमार्टम के बाद शुक्रवार को उसके परिजनों को सौंप दिया।
जानकारी उटावड़ निवासी सद्दाम ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि उसके भाई की 3 वर्षीय बेटी सिपाना (मृतका) को उसकी मामी हमसिरा ने मार दिया। इस घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर मौके पर फोरेंसिक टीम को बुला लिया। फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच की और शव को गुरुवार देर शाम पोस्टमार्टम के लिए जिला नागरिक अस्पताल भिजवा दिया। इस संबंध में हथीन थाना पुलिस ने बच्ची के ताऊ सद्दाम की शिकायत पर आरोपी महिला हमसिरा के खिलफ गुरुवार देर शाम हत्या का केस दर्ज कर सभी पहलुओं से जांच शुरू कर दी है।
इस मामले को लेकर हथीन थाना प्रभारी मनोज कुमार ने कहा कि खिल्लूका गांव में 3 साल की बच्ची की हत्या करने का मामला सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि बच्ची के ताऊ की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्द कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। जल्द से जल्द हत्या के कारणों का खुलासा कर दिया जाएगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)