Edited By Manisha rana, Updated: 02 Oct, 2024 08:12 AM
रोहतक जिले के बालियान मोड़ स्थित शराब के ठेके पर हुए तिहरे हत्याकांड में पुलिस ने तीन शूटरों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपियों की पहचान रोहतक के सालारा मोहल्ला निवासी कशिश, देरी मोहल्ला निवासी कपिल उर्फ शूटर और एकता कॉलोनी निवासी...
रोहतक : रोहतक जिले के बालियान मोड़ स्थित शराब के ठेके पर हुए तिहरे हत्याकांड में पुलिस ने तीन शूटरों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपियों की पहचान रोहतक के सालारा मोहल्ला निवासी कशिश, देरी मोहल्ला निवासी कपिल उर्फ शूटर और एकता कॉलोनी निवासी सोनू के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश किया, जहां पर आरोपी सोनू को 5 दिन और आरोपी कपिल व कशिश की चार-चार दिन के पुलिस डिमांड पर भेजा है। आरोपियों से हत्या की वजह व कारणों का पता लगाने के लिए पूछताछ की जाएगी।
रोहतक पुलिस की सीआईए-2 के उप निरीक्षक सतीश कुमार ने बताया कि 19 सितंबर को बालियान मोड़ के पास शराब ठेके पर अमित उर्फ मोनू, जयदीप और विनय की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जबकि इस हमले में अनुज राणा और मनोज इस हमले में गंभीर रूप से घायल हुए थे। इस तिहरे हत्याकांड को अंजाम देकर बदमाश भाग गए थे। अब पुलिस ने तीन शूटरों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से तीन पिस्टल भी बरामद हुई हैं। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपियों से हत्या के पीछे कौन-कौन शामिल है और अन्य किस-किस ने इस घटना में सहयोग किया है, इसकी जांच की जाएगी।
यह भी पढ़ें- हरियाणा के रोहतक में गैंगवार: गैंगस्टर प्लोटरा के भाई सहित 3 की मौत, 2 गंभीर घायल
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)