Edited By Deepak Kumar, Updated: 26 Dec, 2024 07:12 PM
करनाल के नगला मेघा गांव में 21 भेड़ों की मौत होने से हड़कंप मच गया। लोगों ने आरोप लगाया कि केमिकल युक्त गंदा पानी पीने से भेड़ें तड़प-तड़प कर मरी है।
हरियाणा डेस्कः करनाल के नगला मेघा गांव में 21 भेड़ों की मौत होने से हड़कंप मच गया। लोगों ने आरोप लगाया कि केमिकल युक्त गंदा पानी पीने से भेड़ें तड़प-तड़प कर मरी है। अनुमान है कि फैक्ट्री वालों ने केमिकल युक्त पानी सामने वाले प्लॉट में फेंक दिया, जिससे भेड़ मालिक को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। जबकि फैक्ट्री मालिक का कहना है कि उसने साफ पानी से फैक्ट्री धुलवाई है, यह पानी कहां से आया, उसने नहीं पता। घटना की सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
फैक्ट्री में सफाई की गई थीः पशु चिकित्सक
इस मामले को लेकर एनडीआरआई की तरफ से आए पशु चिकित्सक दीपक कुमार ने बताया कि फैक्ट्री में सफाई की गई थी। प्लॉट में जो पानी भेड़ों ने पिया है। उसमें चूने के सिमटिम मिले हैं। इसको भेड़ों ने पानी समझकर पिया, उसमें केमिकल और चूना मिला हुआ था। चूना पेट में जाते ही अतंडियों को फाड़ देता है। इसी के कारण भेड़ों की मौत हो गई।
पानी का सैंपल लियाः जांच अधिकारी
मंगलौर पुलिस से जांच अधिकारी अजय ने बताया कि यह फैक्ट्री खाली है और इस फैक्ट्री की साफ सफाई की गई थी। अब यह पानी फैक्ट्री का ही है या कहीं ओर से पानी आया है। इसमें कास्टिक जैसे केमिकल थे। पानी का सैंपल लिया गया है। शिकायत के अनुरूप कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)