Edited By Manisha rana, Updated: 16 Apr, 2025 09:01 AM

फरीदाबाद के पल्ला थाना क्षेत्र से दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां प्ले स्कूल में 2 साल के बच्चे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।
फरीदाबाद (अनिल राठी) : फरीदाबाद के पल्ला थाना क्षेत्र से दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां प्ले स्कूल में 2 साल के बच्चे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। यह मामला पल्ला क्षेत्र के दीपावली एनक्लेव का है, जहां रहने वाले लक्ष्मण सिंह नामक व्यक्ति के बेटे नीतिश सिंह की शनिवार दोपहर मौत हो गई।

परिवार ने बताया कि नीतिश को कुछ दिन पहले ही प्ले स्कूल में दाखिल कराया गया था। बच्चे के पिता ने बताया कि उन्होंने सुबह 8 बजे अपने बेटे को पूरी तरह स्वस्थ हालत में स्कूल छोड़ा था। दोपहर स्कूल से फोन आया कि बच्चे की तबीयत अचानक बिगड़ गई है और उसे अस्पताल ले जाया जा रहा है। जब पिता लक्ष्मण सिंह सेक्टर-37 स्थित एक निजी अस्पताल पहुंचे, तो देखा कि बच्चा बेहोश है। डॉक्टरों ने चेकअप के बाद उसे सिविल अस्पताल रेफर कर दिया। सिविल अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने नीतिश को मृत घोषित कर दिया। पिता का कहना है कि उन्हें नहीं पता कि स्कूल में क्या हुआ, क्योंकि वे तो बच्चे को स्वस्थ हालत में छोड़कर आए थे। स्कूल की तरफ से बताया गया कि लंच के समय बच्चों को खाना खिलाया गया और फिर नीतिश को नींद आने लगी, तो उसे सुला दिया गया। जब दोपहर ढाई बजे उसे उठाया गया, तो वह नहीं उठा, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया।
वहीं प्ले स्कूल चलाने वाली महिला ने बताया कि नीतिश को सुबह 8 बजे उसके पिता ने स्कूल छोड़ा था। दोपहर करीब 12 बजे उसे परिवार की ओर से दिया गया दलिया खिलाया। खाना खाने के बाद बच्चा सो गया और जब उसे उठाने की कोशिश की गई तो वह प्रतिक्रिया नहीं दे रहा था। इसके बाद उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया। बच्चे के पिता ने सुबह कहा था कि बच्चा रात से थोड़ा बीमार था और उन्होंने दवा देकर भेजा है। इस मामले में पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने कहा कि अभी तक परिवार की तरफ से कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)