Edited By Manisha rana, Updated: 30 Apr, 2023 03:20 PM

सोनीपत जिले में लाल दरवाजा कॉलोनी से बाइक की बैटरी मांगने पर दो पक्षों में झगड़े का मामला सामने आया है। पहले झगड़ा बातों से फिर लाठी-डंडों पर पहुंच गया...
सोनीपत (सन्नी) : सोनीपत जिले में लाल दरवाजा कॉलोनी से बाइक की बैटरी मांगने पर दो पक्षों में झगड़े का मामला सामने आया है। पहले झगड़ा बातों से फिर लाठी-डंडों पर पहुंच गया। जिसमें एक बुजुर्ग की मौत हो गई जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत के नागरिक अस्पताल भिजवा दिया है। वहीं पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दोनों पक्षों में चल रही थी पुरानी रंजिश
मिली जानकारी के अनुसार लाल दरवाजा कॉलोनी निवासी दयानंद के पुत्र मुकेश की कॉलोनी के ही संदीप और गुलशन के साथ कहासुनी थी। जिसमें कुछ समय पहले ही बाइक की बैटरी चोरी करने का मामला दर्ज हुआ था। इसके बाद दोनों पक्षों में पुरानी रंजिश चल रही थी, लेकिन एक बार फिर दोनों पक्षों में विवाद हो गया।बताया जा रहा है कि मुकेश ने संदीप और गुलशन से अपनी बाइक की बैटरी मांगी थी जिसके बाद आपस में कहासुनी हो गई और कहासुनी के बाद संदीप के परिवार ने मुकेश के परिवार पर हमला कर दिया। जिसमें मुकेश के पिता दयानंद की मौत हो गई। मुकेश और उसका भाई व एक अन्य घायल बताया जा रहा है। थाना प्रभारी कर्मजीत ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि दो पक्षों में झगड़ा हो गया है। जिसमें एक बुजुर्ग की मौत हो गई है और तीन घायल बताए जा रहे हैं।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)