Edited By Isha, Updated: 30 Aug, 2023 09:23 AM

विधानसभा में मंगलवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बताया कि राज्य में बेरोजगारी दर मार्च तिमाही तक 8.8 प्रतिशत दर्ज की गई और सरकार युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए कदम उठा रही है।
दरअसल मानसून सत्र में प्रश्नकाल के दौरान
चंडीगढ़: विधानसभा में मंगलवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बताया कि राज्य में बेरोजगारी दर मार्च तिमाही तक 8.8 प्रतिशत दर्ज की गई और सरकार युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए कदम उठा रही है।
दरअसल मानसून सत्र में प्रश्नकाल के दौरान महम के निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू की ओर से पूछे गए अतारांकित सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बताया कि हरियाणा के 22 जिलों के रोजगार कार्यालय में 5 लाख 43 हजार 874 बेरोजगार युवक पंजीकृत हैं। पिछले 8 वर्ष 2015-2022 में करीब 1.69 लाख युवाओं ने प्रतिवर्ष रोजगार कार्यालय में अपनी योग्यता के अनुसार पंजीकरण करवाया है। उन्होंने बताया कि निजी क्षेत्र में प्रदान किए गए स्थायी रोजगार से संबंधित डेटा को रोजगार निदेशालय द्वारा केंद्रीय रूप से बनाए नहीं रखा जाता है।
उन्होंने यह बताया कि हरियाणा लोक सेवा आयोग के माध्यम से एक अप्रैल 2015 तक 4595 और हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की ओर से 2014-2023 तक 97,751 लोगों को नौकरियां दी गई हैं। उन्होंने बताया कि आवेदकों की रोजगार क्षमता और कुशलता बढ़ाने के लिए युवाओं को हरियाणा कौशल विकास मिशन (एचएसडीएम), ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थानों जैसे विभिन्न संस्थानों के माध्यम से प्रशिक्षित करने की उचित व्यवस्था की गई है।
मुख्यमंत्री ने यह भी बताया है कि राज्य के रोजगार कार्यालयों से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक 31 जुलाई 2023 तक 1,03,265 स्नातक बेरोजगार, 29,988 स्नातकोत्तर और 25,033 पेशेवर डिग्री धारक शामिल हैं। विधायक कुंडू ने यह भी पूछा था कि राज्य में इन सालों के दौरान कितने लोगों ने बेरोजगारी के कारण आत्महत्याएं की हैं। इस पर मुख्यमंत्री की ओर से बताया गया है कि बेरोजगारी के कारण 12 लोगों ने आत्महत्या की है।