Edited By Manisha rana, Updated: 03 Apr, 2023 08:52 AM

पानीपत शहर में सनौली रोड पर शराब सेल्समैन ने मामूली कहासुनी के बाद दो ग्राहक दोस्तों पर हमला किया। आरोपी ने अपने अन्य साथियों संग दोनों पर वार किया...
पानीपत : पानीपत शहर में सनौली रोड पर शराब सेल्समैन ने मामूली कहासुनी के बाद दो ग्राहक दोस्तों पर हमला किया। आरोपी ने अपने अन्य साथियों संग दोनों पर वार किया। इतना ही नहीं, बाइक से नीचे गिरने के बाद उनके ऊपर गाड़ी चढ़ाई और मोबाइल लूट लिया। मामले की शिकायत पीड़ितों ने पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
ठेके के मालिक के बारे में पूछने पर गाली-गलौज करने लगा था सेल्समैन
पुलिस को दी शिकायत में अनिल मदान ने बताया कि वह सोनीपत का रहने वाला है। वह पानीपत खन्ना रोड स्थित रीव नगर में वेस्ट का काम करता है। वह अपने दोस्त सूरजभान के साथ संजय चौक से शिव चौक की ओर जा रहा था। शिव चौक के पास शराब ठेके पर उसके दोस्त ने सेल्समैन मोहित से दो बीयर ली। जिसके उसने 360 रुपए दे दिए। इसके बाद सूरज ने ठेके के मालिक के बारे में पूछा तो सेल्समैन गाली-गलौज करने लगा। झगड़ा बढ़ते देख वे दोनों वहां से निकल गए।
आरोपी फोन छीन हुए फरार
रास्ते में सनौली रोड, मलिक पेट्रोल पंप के सामने परचून की दुकान से वे घरेलू सामान खरीदने लगे। इसी दौरान वहां दो कारें आई। उनमें से मोहित अपने तीन अन्य साथियों के साथ नीचे उतरा और उनके साथ हाथापाई करने लगा। अनिल ने डायल 112 को कॉल किया तो आरोपी वहां से चले गए। कुछ ही देर बाद गाड़ी वापस मुड़कर आई और अनिल के हाथ से फोन छीन लिया और अपने साथ ले गए। इतना ही नहीं, आरोपियों ने अनिल के ऊपर भी गाड़ी चढ़ा दी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)