Edited By Saurabh Pal, Updated: 16 Jun, 2023 07:39 PM

जिले के बीघड़ रोड डीसी कॉलोनी परशुराम मंदिर वाली गली से एक 17 वर्षीय किशोर लापता हो गया है। जिसका नाम निशांत है। परिजनों के अनुसार बालक थोड़ा परेशान रहता था...
फतेहाबादः जिले के बीघड़ रोड डीसी कॉलोनी परशुराम मंदिर वाली गली से एक 17 वर्षीय किशोर लापता हो गया है। जिसका नाम निशांत है। परिजनों के अनुसार बालक थोड़ा परेशान रहता था। मिली जानकारी के अनुसार निशांत शुक्रवार सुबह 9 बजे घर से निकला था, लेकिन अभी तक वह घर वापिस नहीं लौटा है। परिजन सभी जानकारों व निशांत के दोस्तों से उसके बारे में पता कर चुके हैं, लेकिन उसके बारे में किसी को कई जानकारी नहीं है।
लापता किशोर के परिजनों बताया कि निशांत ने संतरिया रंग की टी-शर्ट व नीले रंग का पजामा डाल रखा है। जिस किसी को कहीं मिले या दिखाई दे तो इसकी सूचना इस मोबाइल नंबर पर 8569909175 सूचित करें।
किशोर के लापता होने से उसकी मां और परिवार सदमे में है। किशोर के पिता मेहरचंद चित्रा ने लोगों से खबर को अधिक से अधिक शेयर कर निशांत को ढूंढने में मदद की अपील की है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)