हरियाणा में 16 हजार विद्यार्थियों को टेबलेट जमा करवाने के आदेश, जानिए वजह

Edited By Isha, Updated: 15 Mar, 2025 01:36 PM

16 thousand students in haryana have been ordered to deposit their tablets

शिक्षा विभाग की ओर से सरकारी स्कूलों में पढऩे वाले दसवीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को जो टैबलेट वितरित किए थे, उन्हें अबशिक्षा विभाग की ओर से सरकारी स्कूलों में पढऩे वाले दसवीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को जो टैबलेट वितरित किए थे, उन्हें...

जींद: शिक्षा विभाग की ओर से सरकारी स्कूलों में पढऩे वाले दसवीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को जो टैबलेट वितरित किए थे, उन्हें अब जमा करवाना होगा। फिलहाल दसवीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाएं चल रही हैं। 

जिले में दोनों कक्षाओं के 16 हजार विद्यार्थी हैं। जिसमें से दसवीं कक्षा के नौ हजार और 12वीं कक्षा के सात हजार से अधिक विद्यार्थी शामिल हैं। विभाग द्वारा दसवीं और 12वीं कक्षा के जिन विद्यार्थियों को टैब दिए गए थे। उन्हें वापस जमा करवाने को लेकर विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने निर्देश जारी किए हैं।

विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र जारी कर कहा है कि ई अधिगम के तहत राजकीय स्कूलों में पढऩे वाले दसवीं, 11वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को टैबलेट व डाटा सिम वितरित किए गए हैं। इन विद्यार्थियों में से कुछ विद्यार्थी 10वीं कक्षा तक में पढ़ रहे हैं, जिन्हें 10वीं के बाद वर्तमान विद्यालय से किसी अन्य विद्यालय में जाना ही है। इसी तरह 12वीं में पढऩे वाले विद्यार्थी भी वार्षिक परीक्षा पास करने बाद विद्यालय छोड़ कर चले जाएंगे।

इसलिए विद्यार्थियों को वितरित किए गए टैबलेट जोकि विभाग की संपत्ति है, उन्हें जमा करवाने के लिए विद्यालयों को दिशा निर्देश जारी किए जाने हैं। विभाग को आदेश दिए गए हैं कि विद्यार्थी द्वारा अपनी बोर्ड की परीक्षा के अंतिम दिन से पांच दिन के अंदर-अंदर विद्यालय में अपना टैबलेट, चार्जर, सिम और टैबलेट के साथ मिला सामान विद्यालय में जमा करवाना सुनिश्चित किया जाए।

 

जिला शिक्षा अधिकारी सुमित्रा ने बताया कि स्कूल मुखिया व संबंधित कक्षा प्रभारी टेलीफोन के माध्यम से विद्यार्थियों को टैबलेट वापस करने के लिए सूचित करेंगे तथा एसएमसी (स्कूल मैनेजमेंट कमेटी) यह सुनिश्चित करेगी कि सभी विद्यार्थियों द्वारा विद्यालय में टैबलेट वापस जमा करा दिए जाएं।

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

Chennai Super Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!