अंबाला रेल मंडल के 16 स्टेशनों का होगा कायाकल्प, प्रधानमंत्री 6 अगस्त को करेंगे शिलान्यास

Edited By Saurabh Pal, Updated: 04 Aug, 2023 03:15 PM

16 stations of ambala railway division will be rejuvenated

अंबाला मंडल के अधीन लगभग 16 छोटे-बड़े रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प किया जाएगा। 6 अगस्त को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए भारत के स्टेशनों पर होने वाले कार्यों का शिलान्यास करेंगे। इस संबंध में अंबाला सिटी रेलवे स्टेशन पर...

अंबाला(अमन कपूर): अंबाला मंडल के अधीन लगभग 16 छोटे-बड़े रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प किया जाएगा। 6 अगस्त को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए भारत के स्टेशनों पर होने वाले कार्यों का शिलान्यास करेंगे। इस संबंध में अंबाला सिटी रेलवे स्टेशन पर एक विशेष समारोह का आयोजन किया जाएगा। इसमें गणमान्य सहित सभी प्रशासनिक और रेलवे अधिकारी मौजूद रहेंगे।

अंबाला रेल मंडल द्वारा विशेष योजना तैयार कर ली गई है। रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प होने से यात्रियों को भी भारी फायदा होगा। अंबाला मंडल रेल प्रबंधक मनदीप सिंह भाटिया ने बताया कि 6 अगस्त को  प्रधानमंत्री देश के 508 रेलवे स्टेशनों का अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत आनलाइन शिलान्यास करेंगे। इसमें अंबाला मंडल के 16 रेलवे स्टेशनों शामिल किया गया है। जिनमें धुरी, पटियाला, संगरूर, मलेरकोटला, अमरोहा, आनंदपुर साहिब, नंगल डैम, रूपनगर, आलम दौरा, सरहिंद, अंबाला शहर, सहारनपुर. यमुनानगर जगाधरी, मोहाली, कालका, चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन शामिल हैं।

अमृत भारत स्टेशन स्कीम के तहत अंबाला मंडल के अंतर्गत करोड़ों रुपए के विकास कार्य करवाए जाएंगे। उन्होने  बताया कि इसके लिए 1000 करोड़ का बजट है सभी कार्यों के टेंडर हो चुके हैं। शिलान्यास के बाद काम शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया की 511 करोड रुपए की चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर कार्य किया जाएगा, अंबाला  शहर के लिए 22 करोड़ का बजट है।जबकि 450 करोड़ रुपए की लागत से अन्य रेलवे स्टेशनों पर कार्य होगा। लगभग 20 करोड़ रूपए प्रत्येक रेलवे स्टेशनों पर खर्च किया जाएगा। जिसमें यात्रियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने से लेकर अनेक योजनाएं शामिल की गईं हैं।

शिलान्यास कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा  6 अगस्त यह  कार्यक्रम सुबह 11:00 बजे होगा तथा अंबाला शहर में भी अनेक लोग इस कार्यक्रम में भाग लेंगे। रेलवे के कई अधिकारी विभिन्न स्थानों पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में भाग लेंगे जिन रेलवे स्टेशनों को शामिल किया गया है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!