Edited By Isha, Updated: 16 Feb, 2025 10:49 AM

हरियाणा सरकार द्वारा बस में सफर करने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। प्रदेश में अब AC बसों की संख्या दोगुनी की जाएगी, जिससे गर्मी के मौसम में यात्रियों को राहत मिलेगी
चंडीगढ़; हरियाणा सरकार द्वारा बस में सफर करने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। प्रदेश में अब AC बसों की संख्या दोगुनी की जाएगी, जिससे गर्मी के मौसम में यात्रियों को राहत मिलेगी। इसके तहत 150 नई AC बसों को हरियाणा रोडवेज में शामिल किया जाएगा, जिससे प्रदेश के विभिन्न जिलों में अधिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इन AC बसों की सीटिंग क्षमता 48 होगी।
सीएम सैनी के द्वारा हाल ही में 600 नई बसों को मंजूरी दी गई है। और इनमें से एक हिस्सा AC बसों का होगा, जो धार्मिक और पर्यटन स्थलों के लिए भी चलाई जाएंगी। इसके अलावा, परिवहन मंत्री अनिल विज ने बताया कि सरकार 25 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन गणतंत्र दिवस पर शुरू कर चुकी है, और जल्द ही यात्रियों को बसों की आवाजाही की जानकारी एक ऐप के माध्यम से मिलेगी।