Edited By Deepak Kumar, Updated: 08 Dec, 2024 06:36 PM
14वें चंडीगढ़ राष्ट्रीय शिल्प मेले का रविवार को समापन हो गया। भारत के रंगों को दिखाते इस मेले का आयोजन उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र और चंडीगढ़ प्रशासन ने किया।
चंडीगढ़ (चंद्र शेखर धरणी): 14वें चंडीगढ़ राष्ट्रीय शिल्प मेले का रविवार को समापन हो गया। भारत के रंगों को दिखाते इस मेले का आयोजन उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र(एनजेडसीसी) और चंडीगढ़ प्रशासन ने किया। चंडीगढ़ के साथ-साथ आसपास के लाखों कलाप्रेमियों ने यहां भारत के रंग देखे और वे सांस्कृतिक धरोहर से रू-ब-रू भी हुए। रविवार की शाम बॉलीवुड सिंगर अमित कुमार के नाम रही। उन्होंने अपने हिट गीतों से सभी का मनोरंजन किया और झूमने पर मजबूर कर दिया।
रविवार को छुट्टी का दिन था और कलाग्राम की ओर जाती हर सड़क लोगों से भरी थी। गाड़ियों की लंबी कतारें बता रही थीं कि मेले में अंतिम दिन पहुंचने का मौका कोई गंवाना नहीं चाहता। सुबह तेज धूप के बाद दोपहर को बदले मौसम ने मेले में आ रहे लोगों पर कोई फर्क नहीं डाला और वे हजारों की गिनती में परिवार, दोस्तों, घर के लिए सामान खरीदने के लिए पहुंचे।
अलग-अलग प्रदेशों से अपनी कला और संस्कृति को लेकर आए दुकानदार भी खुश दिखाई दिए। चंडीगढ़ क्राफ्ट मेले में उनका अधिकतर सामान लोगों ने खरीदा और तारीफ भी की। मेले को हमेशा ही लोगों का प्यार मिलता है और इस बार भी कला प्रेमियों ने किसी को निराश नहीं किया। पिछले साल से ज्यादा और रिकॉर्ड नंबर में कलाप्रेमी अपने देश के रंग देखने के लिए कलाग्राम लगातार पहुंचते रहे।
रविवार को सुबह 10 बजे से ही लोग कलाग्राम पहुंच गए थे और 11 बजे तक मैदान पूरी तरह से भर गया। मंच से लगातार सुबह और शाम के सत्र में कार्यक्रम आयोजित होते रहे। बच्चों से लेकर बड़ों के लिए यहां पर गतिविधियां जारी रहीं। कोई कोने में ढोल पर नाच रहा था, तो कोई ऊंट की सवारी करने में मस्त था। अलग-अलग प्रदेशों के कलाकारों को भी अपनी प्रस्तुति पर लोगों का अभिवादन मिलता रहा।
विरासती गली और पंजाब के विरसे को दिखाता खोना अंतिम दिन भी आकर्षण के केंद्रों में शामिल रहा। खाने के स्टॉल पर लोग अलग-अलग राज्यों के खाने को चखते रहे। पंजाबी ढाबे से लेकर गुजरात, महाराष्ट्र, बिहार आदि राज्यों के लजीज व्यंजन लोगों के मुंह में पानी ला रहे थे। दिल्ली की चाट और कुल्हड़ की चाय का सभी को दीवाना बनता ही था। यहां सिक्किम का चाइनीज फूड चखने के लिए भी भारी भीड़ लगी रही।
शाम को बॉलीवुड सिंगर अमित कुमार ने सभी को दीवाना बनाया। वे एक दिग्गज गायक हैं जिन्होंने कई हिट गाने दिए हैं। मेले में उन्हें लाइव देखना और सुनना सभी के लिए खास रहा। हर कोई उन्हें अपने मोबाइल में कैद करने को बेताब था। उनके आने से पहले ही मंच के चारों ओर दर्शकों की भीड़ लगी रही।
अमित ने अपने सुपरहिट गीत याद आ रही है .... से आगाज किया ताे हर कोई खड़े होकर उनका जोश बढ़ाने लगा। इसके बाद उन्होंने कह दो की तुम..., दिलबर मेरे याद आ रही है... और ख्वाब हो तुम या कोई हकीकत... आदि गीत भी गाए। उनका हर शब्द लोगों को दीवाना बना रहा था और वे दिग्गज गायक की होसलाअवजाई करते रहे। सुरमई शाम के साथ इस सफल शिल्प मेले का समापन हुआ।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)