Edited By Deepak Kumar, Updated: 25 Aug, 2025 01:08 PM

चंडीगढ़ में बीती देर रात दर्दनाक हादसा हुआ है। दरअसल, सेक्टर-40/41 लाइट प्वाइंट पर बाइक सवार 3 दोस्तों को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। इस हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
डेस्कः चंडीगढ़ में बीती देर रात दर्दनाक हादसा हुआ है। दरअसल, सेक्टर-40/41 लाइट प्वाइंट पर बाइक सवार 3 दोस्तों को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। इस हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और तीनों युवकों इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां पर डॉक्टरों ने 2 युवकों को मृत घोषित कर दिया, जबकि एक युवक को भर्ती किया गया है। पुलिस ने मामले को लेकर कार चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है और मामले की जांच शुरू कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक तीनों दोस्त बाइक पर किसी कार्यक्रम से वापस घर आ रहे थे। उसी दौरान एक तेज रफ्तार कार ने उनको टक्कर मार दी। हादसे में तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों दोस्तों की पहचान विकास, ध्रुव और अंकुश के तौर पर हुई है। पुलिस को हादसे की सूचना मिली, जिसके बाद वह मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए सेक्टर-16 के अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान सेक्टर-56 के रहने वाले विकास और ध्रुव की मौत हो गई, जबकि एक युवक अंकुश को भर्ती किया गया है। अंकुश का कहना है कि उसने हैलमेट पहना हुआ था, जिसकी वजह से वह बच गया।
वहीं, पुलिस ने अंकुश के बयान के आधार पर फरार आरोपी कार चालक के खिलाफ लापरवाही और गैर-इरादतन हत्या के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)