सैमसंग सॉल्‍व फॉर टुमॉरो’ के लिये गाजि़याबाद की दो टीमें चुनी गईं, स्‍कूल और यूथ ट्रैक में टॉप 20 सेमी-फाइनलिस्‍ट्स का चयन हुआ

Edited By Gaurav Tiwari, Updated: 12 Aug, 2024 04:52 PM

two teams from ghaziabad selected for  samsung solve for tomorrow

सैमसंग इंडिया ने आज अपने प्रमुख सीएसआर प्रोग्राम ‘सॉल्‍व फॉर टुमॉरो’ 2024 के लिये राष्‍ट्रीय स्‍तर पर चुनी गई टॉप 20 टीमों की घोषणा कर दी है।

सैमसंग इंडिया ने आज अपने प्रमुख सीएसआर प्रोग्राम ‘सॉल्‍व फॉर टुमॉरो’ 2024 के लिये राष्‍ट्रीय स्‍तर पर चुनी गई टॉप 20 टीमों की घोषणा कर दी है। यह टीमें आगामी नेशनल राउंड में जाने के लिये तैयार हैं और ये सभी टीमें देश के अलग-अलग हिस्‍सों से आई हैं। इनमें भारत के 12 राज्‍यों और 2 संघ शासित क्षेत्रों के लोग हैं। कुछ लोग तो देश के सुदूर इलाकों जैसे कि मणिपुर के इंफाल, मेघालय के ईस्‍ट खासी हिल्‍स और छत्‍तीसगढ़ के बिलासपुर से आए हैं। गाजि़याबाद में, यूथ ट्रैक की टीम एक्‍वाअलर्ट और स्‍कूल ट्रैक की टीम प्रीयेटर वीआर ने इस सीजन के टॉप 20 सेमी-फाइनलिस्‍ट्स में अपनी जगह बनाई है। 

 

स्‍कूल ट्रैक की टॉप 20 सेमी-फाइनलिस्‍ट्स टीमों में से एक, गाजि़याबाद की प्रीयेटर वीआर ने वीआर पर आधारित शिक्षा को सभी विद्यार्थियों की पहुँच में लाने के लिये काम किया है। यह टीम दिव्‍यांगजनों के लिये किफायती हार्डवेयर और समावेशी समाधान विकसित करती है। दूसरी सेमी-फाइनलिस्‍ट, टीम एक्‍वाअलर्ट आवासीय एवं औद्योगिक परिवेशों में पानी के इस्‍तेमाल की अधिकता एवं अभाव पर ध्‍यान देती है। इसके लिये उसने निगरानी एवं नजर रखने के आधुनिक सिस्‍टम विकसित किये हैं। उनका लक्ष्‍य है जल अपशिष्‍ट को कम करना, संवहनीय पद्धतियों को बढ़ावा देना और संसाधनों के बेहतर प्रबंधन से पर्यावरण पर बुरे प्रभाव को कम करना। 

 

प्रोग्राम के तीसरे एडिशन में विद्यार्थियों ने दो बेहद महत्‍वपूर्ण विषयों पर अपने आइडिया दिये थे- ‘कम्‍युनिटी एण्‍ड इंक्‍लूजन’ और ‘एनवायरनमेंट एण्‍ड सस्‍टेनेबिलिटी’। स्‍कूल ट्रैक में करीब 20% आइडिया वंचित समुदायों की शिक्षा और संसाधनों तक पहुँच से जुड़े मुद्दों, आनुभविक शिक्षण एवं डिजिटल साक्षरता की चुनौतियों पर केन्द्रित थे। यूथ ट्रैक में करीब 25% आइडिया जल संरक्षण, आर्सेनिक से होने वाले प्रदूषण, पानी के अपव्‍यय और नदियों के इर्द-गिर्द पारिस्थितिक असंतुलन पर केन्द्रित थे। इसके अलावा, लगभग 40% आइडिया ने यातायात से होने वाले वायु प्रदूषण को रोकने, कचरे के प्रबंधन की विधियों के अभाव, सिंगल-यूज प्‍लास्टिक में बढ़ोतरी और जंगल की आग पर फोकस किया था।

 

सैमसंग साउथवेस्‍ट एशिया के कॉर्पोरेट वाइस प्रेसिडेंट एसपी चुन ने कहा, ‘‘सैमसंग के प्रमुख सीएसआर प्रोग्राम ‘सॉल्‍व फॉर टुमॉरो’ ने इस साल स्‍कूलों और कॉलेजों के विद्यार्थियों को सशक्‍त करने पर फोकस किया है, ताकि वे टेक्‍नोलॉजी का इस्‍तेमाल करते हुए दुनिया की असली चुनौतियों से निपट सकें। इस साल हमारा ध्‍यान देश के कोने-कोने से भागीदारी को प्रोत्‍साहित करने पर था और देश के हर हिस्‍से से आए प्रतिभागियों को देखकर हम उत्‍साहित हैं। अपने ऑफिस और आर एण्‍ड डी सेंटर्स पर इनोवेशन वॉक के लिये आ रही टीमों को हमारी तरफ से शुभकामनायें औरहम आईआईटी दिल्‍ली में उनके नेशनल पिच इवेंट में पहुँचने की कामना करते हैं।’’

 

उन्‍होंने आगे कहा, ‘‘हम यह देखना चाहते हैं कि उनके आइडिया कैसे आकार लेते हैं और वे बड़ी-बड़ी सामाजिक चुनौतियों से निपटने में कैसे योगदान देते हैं।’’ प्रोफेसर प्रीति रंजन पांडा, एमडी, एफआईटीटी, आईआईटी- दिल्‍ली, ने कहा, ‘‘हमें ‘सैमसंग सॉल्‍व फॉर टुमॉरो’ के साथ अपनी भागीदारी जारी रखने पर गर्व है। इस साल के प्रोग्राम की संरचनामें क्षेत्रीय प्रतिभा को लेने पर ध्‍यान दिया गया और यह बात चुनी गई टीमों के आइडिया में भी दिखती है। कुछ आइडिया सचमुच प्रेरणादायक और आशाजनक हैं। हम स्‍थानीय प्रतिभा के सफर को देखकर उत्‍साहित हैं। इससे देश में स्‍टार्ट-अप के इकोसिस्‍टम को बढ़ावा मिलेगा।’’

 

देश की इन 20 टीमों को सैमसंग इंडिया के ऑफिसों, आर एण्‍ड डी सेंटर्स और डिजाइन सेंटर में इनोवेशन टॉक में उपस्थित होने का अनोखा मौका मिलेगा। इनोवेशन वॉक पूरी होने के बाद यह 20 टीमें नेशनल पिच इवेंट में भाग लेंगी, जहाँ अपने-अपने ट्रैक्‍स में उनका मुकाबला होगा। वे नेशनल ज्‍यूरी के सामने पिच करेंगी, जिसमें सैमसंग के विशेषज्ञ और लीडर्स मौजूद होंगे।

 

सेमी-फाइनलिस्‍ट्स को क्‍या मिलेगा: 

स्‍कूल ट्रैक: 10 सेमी-फाइनलिस्‍ट्स टीमों को प्रोटोटाइप के विकास के लिये 20000 रूपये का अनुदान और सैमसंग गैलेक्‍सी टैब्‍स मिलेंगे। फाइनलिस्‍ट 5 टीमों में से हर एक को प्रोटोटाइप के विकास के लिये 1 लाख रूपये का अनुदान और सैमसंग गैलेक्‍सी वाचेस मिलेंगी।

 

यूथ ट्रैक: 10 सेमी-फाइनलिस्‍ट्स टीमों को प्रोटोटाइप के विकास के लिये 20000 रूपये का अनुदान और सैमसंग गैलेक्‍सी लैपटॉप मिलेंगे। 5 फाइनलिस्‍ट्स टीमों में से हर एक को प्रोटोटाइप विकसित करने के लिये 1 लाख रूपये का अनुदान और सैमसंग जेड फ्लिप स्‍मार्टफोन्‍स मिलेंगे।

 

विजेताओं को क्‍या मिलेगा:

स्‍कूल ट्रैक: विजेता टीम को सॉल्‍व फॉर टुमॉरो 2024 का ‘’कम्‍युनिटी चैम्पियन’’घोषित किया जाएगा और उसे प्रोटोटाइप को आगे बढ़ाने के लिये 25 लाख रूपये का अनुदान मिलेगा।

 

विजेता टीमों के स्‍कूल भी सैमसंग के उत्‍पाद पाएंगे, ताकि शिक्षा को बढ़ावा दे सकें और समस्‍याओं को हल करने की सोच को प्रोत्‍साहन मिले।

 

यूथ ट्रैक: विजेता टीम को सॉल्‍व फॉर टुमॉरो 2024 का ‘‘एनवायरनमेंट चैम्पियन’’घोषित किया जाएगा और उसे आईआईटी-दिल्‍ली में इंक्‍युबेशन के लिये 50 लाख रूपये का अनुदान मिलेगा। विजेता टीमों के कॉलेजों को भी सैमसंग के उत्‍पाद मिलेंगे, ताकि शिक्षा को बढ़ावा दे सकें और सामाजिक उद्यमिता को प्रोत्‍साहन मिले।

 

सॉल्‍व फॉर टुमॉरो को सबसे पहले यूएस में 2010 में लॉन्‍च किया गया था। यह प्रतियोगिता अभी दुनिया के 63 देशों में चल रही है और अब तक इसमें 2.3 मिलियन से ज्‍यादा युवा भाग ले चुके हैं।

 

सैमसंग इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स के पास दुनिया में सीएसआर के लिये ‘टूगेदर फॉर टुमॉरो! इनेबलिंग पीपुल’की सोच है। वह दुनियाभर में बच्‍चों को शिक्षा देने के लिये प्रतिबद्ध है, ताकि भविष्‍य के लीडर्स को सशक्‍त किया जा सके।

 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!