सरसो के करीब 17 हजार कट्टे खुले आसमान के नीचे पड़े, सरसों उठान न होने से किसानों भुगतान रुका

Edited By Gaurav Tiwari, Updated: 29 Mar, 2025 07:44 PM

payment to farmers stopped due to non lifting of mustard

प्रदेश सरकार द्वारा जहां एक ओर किसानों की फसल को एमएसपी पर खरीदा जा रहा है वहीं सरकार की नीति को शहर की अनाज मंडी में उठान एजेंसी द्वारा पलीता लगाया जा रहा है।

गुड़गांव (ब्यूरो): प्रदेश सरकार द्वारा जहां एक ओर किसानों की फसल को एमएसपी पर खरीदा जा रहा है वहीं सरकार की नीति को शहर की अनाज मंडी में उठान एजेंसी द्वारा पलीता लगाया जा रहा है।

 

शहर की अनाज मंडी में लगभग 17 हजार से अधिक कट्टे खुले आसमान के नीचे पड़े हुए हैं। वहीं कट्टों का उठान नहीं होने के चलते किसान की फसल का भुगतान नहीं हो पा रहा है। जिसके चलते आने वाले ईद के पर्व की खरीदारी को लेकर भी किसानों को चिंता सताने लगी है। क्षेत्र के रावली के किसान हनीफ, उस्मान, अकबर, पथराली  के अंसार खान, मोहम्मद जमशेद सहित अन्य किसानों का कहना है कि उन्होंने अपनी फसल को 2 दिन पूर्व में बेचा है लेकिन अभी तक उसका भुगतान उन्हें नहीं किया गया है। पूछने पर कारण बताया जाता है की मंडी में फसल नहीं उठी है।

 

जिसके चलते भुगतान नहीं हो पा रहा है, जबकि ईद का पर्व सिर पर है। वहीं किसानों का कहना है कि ईद के पर्व को लेकर ही उन्होंने अपनी सरसों को मंडी में लाकर बेचा है लेकिन समय पर भुगतान नहीं होने के चलते उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

 


’’मंडी में ठेकेदार के पास लेबर नहीं है, जिसके चलते माल खाली करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं मंडी में उठान नहीं हो पा रहा है।’’- मनोज कुमार, परचेजर मार्केट कमेटी, फिरोजपुर झिरका।
‘‘किसानों की फसल का भुगतान सही समय पर होगा। अगर मंडी में इस तरह की कोई परेशानी आ रही है, तो उसका निरीक्षण किया जाएगा और परेशानी को दूर किया जाएगा।’’ - लक्ष्मी नारायण एसडीएम, फिरोजपुर झिरका।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Lucknow Super Giants

    Punjab Kings

    Teams will be announced at the toss

    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!