सस्पेंस, थ्रिलर, इमोशन से लबालब है कि ओंकार शर्मा की रिवेंज स्टोरी

Edited By Gaurav Tiwari, Updated: 21 Aug, 2023 06:08 PM

onkar sharma s revenge story full of suspense thriller emotion

रिवेंज थ्योरी हिमाचल प्रदेश के सुरम्य पहाड़ों में रहने वाली एक महिला की कहानी

गुड़गांव, ब्यूरो: Revenge Theory को लेखक ओंकार शर्मा ने लिखा है. उनकी कलम ने सस्पेंस, थ्रिलर, इमोशन और सोशल स्ट्रक्चर के बीच एक ऐसा ताना-बाना बुना कि पाठक पहले पेज को पढ़ने के साथ ही खो जाता है. किताब के आखिरी पन्नों तक उसके अंदर भावनाओं का ज्वार-भाटा उठता है. भावनाओं की लहर इतनी मजबूत होती है कि पाठक खुद को इस कहानी का हिस्सा मानने लग जाते हैं. एक-एक शब्द की मर्यादा ऐसी है कि उसे कहानी के सभी पात्र चलचित्र के समान प्रतीत होने लगते हैं.

 

रिवेंज थ्योरी हिमाचल प्रदेश के सुरम्य पहाड़ों में रहने वाली एक महिला की कहानी है, जिसने अपने जीवन-यापन के लिए एक जैम फैक्ट्री की शुरुआत की. उसकी मेहनत रंग लाई और उसकी जिंदगी में खुशियों का आगमन हुआ. यह बात वहां के कुछ प्रभुत्व वाले लोगों और स्थानीय विधायक को रास नहीं आई. इसी सिलसिले में उसने एक बड़ा पाप कर दिया. 10 सालों बाद वह महिला फिर से प्रकट होती है और विधायक को सबक सिखाना चाहती है. कुदरत का कहर देखिए कि वह विधायक तब राज्य का शिक्षा मंत्री होता. उस महिला ने शिक्षा मंत्री को लेकर एक ऐसा राज खोला जिससे उसकी कुर्सी खतरे में पड़ गई. आगे उस महिला का क्या होता है? क्या विधायक चौहान शिक्षा मंत्री पद से हट जाता है या फिर उस महिला के साथ फिर कुछ अनहोनी होती है.

 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!