अवैध रेहड़ियों और टिनशेड पर चली जेसीबी

Edited By Gaurav Tiwari, Updated: 13 May, 2025 07:35 PM

jcb runs on illegal carts and tin sheds

बादशाहपुर में सोहना रोड स्थित मुख्य मार्ग को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए डीटीपी आर.एस. बाठ की अगुवाई में नगर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की।

बादशाहपुर, ब्यूरो : बादशाहपुर में सोहना रोड स्थित मुख्य मार्ग को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए डीटीपी आर.एस. बाठ की अगुवाई में नगर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की।

 

सड़क किनारे अवैध रूप से रेहड़ियां लगाकर मार्ग को अवरुद्ध करने वालों पर जेसीबी मशीन चलाकर कार्रवाई की गई। दुकानों के बाहर लगाए गए टिनशेड और अतिक्रमण को भी ध्वस्त कर दिया गया। कार्रवाई के दौरान मौके पर भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था ना हो। जेसीबी के जरिए अवैध रूप से खड़ी रेहड़ियों को तोड़ते हुए साइड में हटाया गया और दोबारा ऐसे अतिक्रमण करने पर सख्त कार्यवाही की चेतावनी दी गई। डीटीपी आर.एस. बाठ ने कहा कि सोहना रोड एक प्रमुख मार्ग है जहां पर हर समय ट्रैफिक का दबाव रहता है।

 

दुकानदारों और रेहड़ी संचालकों द्वारा सड़क के किनारे कब्जा करने से पैदल चलने वालों और वाहनों को काफी परेशानी होती है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यदि कोई दोबारा अतिक्रमण करता है तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय लोगों ने इस कार्रवाई का समर्थन करते हुए प्रशासन की सराहना की है, स्थानीय लोग बोले इससे बादशाहपुर में लगने वाले ट्रैफिक जाम से निजात मिलेगी इस तरह की कार्यवाही आगे भी होती रहनी चाहिए।

 

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!