खूबसूरत भारत की खूबसूरत बेटियां" अभियान : भारतीय मेकअप आर्टिस्ट्स के भविष्य को नई दिशा

Edited By Gaurav Tiwari, Updated: 03 Feb, 2025 07:16 PM

forever 52 made its special place in the indian beauty industry

"खूबसूरत भारत की खूबसूरत बेटियां" अभियान ने भारतीय मेकअप इंडस्ट्री में एक नई ऊर्जा और प्रेरणा

गुड़गांव ब्यूरो : भारतीय ब्यूटी इंडस्ट्री में फॉरएवर 52 ने अपनी खास जगह बना ली है। यह ब्रांड न केवल अपने उच्च गुणवत्ता और किफायती उत्पादों के लिए जाना जाता है, बल्कि मेकअप आर्टिस्ट्स को एक नई पहचान और भविष्य देने के लिए भी अग्रणी है। फॉरएवर 52 की पहल "खूबसूरत भारत की खूबसूरत बेटियां" इस दिशा में एक बड़ा कदम है, जो भारतीय मेकअप आर्टिस्ट्स को उनके सपनों को साकार करने का मौका दे रहा है।

 

दुबई स्थित फॉरएवर मेकअप ट्रेडिंग एलएलसी की अगुवाई में, यह अभियान ग्लोबल स्तर पर भारतीय मेकअप आर्टिस्ट्स को एक मंच प्रदान कर रहा है। इस ब्रांड का भारतीय संचालन फ्यूचर मेकअप (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड के नेतृत्व में किया जाता है।

 

इस अभियान में भाग लेने वाले मेकअप आर्टिस्ट्स को ₹5 लाख तक का नकद पुरस्कार और दुबई में आयोजित होने वाले विशेष मास्टरक्लास में भाग लेने का अवसर मिलेगा। ये मास्टरक्लास अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों द्वारा संचालित होंगे, जो प्रतिभागियों को ग्लोबल तकनीक और ट्रेंड्स से अवगत कराएंगे।

 

इस पहल पर बात करते हुए, फॉरएवर मेकअप ट्रेडिंग एलएलसी के चेयरमैन होज़ेफा बोहरा ने कहा: "हमारा लक्ष्य भारतीय मेकअप आर्टिस्ट्स को विश्व स्तर पर पहचान दिलाना है। फॉरएवर 52 के माध्यम से हम उनकी प्रतिभा को न केवल प्रोत्साहित करते हैं, बल्कि उन्हें सशक्त भी बनाते हैं।

 

वहीं, फ्यूचर मेकअप (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक, श्री रजत अग्रवाल ने कहा: खूबसूरत भारत की खूबसूरत बेटियां न केवल एक प्रतियोगिता है, बल्कि यह एक मंच है जो भारतीय मेकअप आर्टिस्ट्स को उनके सपनों की उड़ान भरने का मौका देता है। हमारा लक्ष्य है कि हर कलाकार को वह पहचान मिले जिसका वह हकदार है।

 

इस अभियान में जानी-मानी अभिनेत्री शिवांगी जोशी का जुड़ना इसे और भी खास बनाता है। शिवांगी का योगदान न केवल इस पहल को अधिक विश्वसनीय बनाता है, बल्कि उनकी उपस्थिति अभियान को हर घर तक पहुंचाने में सहायक है।

 

"खूबसूरत भारत की खूबसूरत बेटियां" अभियान ने भारतीय मेकअप इंडस्ट्री में एक नई ऊर्जा और प्रेरणा भर दी है। यह न केवल एक ब्रांड की पहल है, बल्कि एक आंदोलन है, जो भारतीय कलाकारों के भविष्य को नया आयाम दे रहा है।

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!