Edited By Gaurav Tiwari, Updated: 28 Dec, 2025 06:43 PM

पिनगवां कस्बे के बीचों बीच भाजपा नेता की बरसों पुरानी सोने-चांदी की दुकान में रविवार तड़के सुबह तीन बजे 8-10 हथियार बंद बदमाशों ने डकैती की वारदात को अंजाम दिया। घटना में लगभग एक से डेढ़ करोड़ रुपए के माल का नुकसान बताया जा रहा है।
पुन्हाना, (ब्यूरो): पिनगवां कस्बे के बीचों बीच भाजपा नेता की बरसों पुरानी सोने-चांदी की दुकान में रविवार तड़के सुबह तीन बजे 8-10 हथियार बंद बदमाशों ने डकैती की वारदात को अंजाम दिया। घटना में लगभग एक से डेढ़ करोड़ रुपए के माल का नुकसान बताया जा रहा है। घटना की जानकारी जैसे ही कस्बे में फैली, मौके पर सैकड़ों लोगों का जमावड़ा हो गया। घटना से नाराज लोगों ने तुरंत बाजार बंद कर दिया। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुनहाना डीएसपी व सीआईए की टीम भी तुरंत मौके पर पहुंच गई। मामले को गंभीरता से लेते हुए मेवात पुलिस कप्तान ने सात टीमें वारदात को सुलझाने में तैनात कर दी। भाजपा नेता व निगरानी कमेटी के पूर्व अध्यक्ष धर्मेंद्र सोनी ने बताया बीती रात्रि वे अपनी दुकान को बंद करके घर चले गए थे।
सुबह लगभग 7 बजे उन्हें सूचना मिली कि उनकी दुकान में चोरी हो गई है। वे तुरंत अपने पारिवार के सदस्यों के साथ दुकान पर पहुंचे तो पाया की दुकान का शटर व ताले टूटे हुए थे और दूकान से बहुत अधिक मात्रा में सोने व चांदी के जेवरात गायब थे। उन्होंने तुरंत सीसीटीवी कैमरे देखे तो पाया कि 8 से 10 हथियारबंद बदमाश रात्रि लगभग 3 बजे दुकान के पास आए, जिन्होंने दुकान के ताले व शटर तोड़कर दुकान से कई पोटलियों में सोने चांदी के कीमती जेवरात ले गए। पिंनगवां निवासी नरेश सिंगला, मनीष सिंगला, यादराम गर्ग, सतीश चंद्र, सुभाष चंद्र, महेश सोनी आदि ने बताया कि यह घटना खुलेआम व्यापारियों व पुलिस प्रशासन के लिए चुनौती है। ऐसी घटनाओं से जहां व्यापारियों का मनोबल खराब होता है, वहीं सरकार व प्रशासन की कार्यशैली पर भी सवाल उठाते हैं। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी व पुलिस प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि घटना में किसी भी तरह की लापरवाही ना बरतते हुए तुरंत दोषियों का पता लगाकर उन्हें गिरफ्तार किया जाए। वे यथासंभव सरकार व पुलिस प्रशासन के हर संभव सहयोग के लिए तैयार है।
जांच टीमों ने डाला पिनगवा में डेरा:
घटना के तुरंत बाद पुलिस प्रशासन द्वारा जांच टीमें लगातार घटनास्थल का मुआयना कर रही है। एफ एस एल की दो अलग-अलग टीमें तथा डॉग स्क्वायड की टीम भी घटनास्थल पर सुराग खोजने में जुटी रही। वही सीआईए पुलिस की तीन अलग-अलग टीम सीसीटीवी फुटेज व मोबाइल लोकेशन के आधार पर सबूत जुटाने में लगी रही।
नकाब, दस्ताने व हथियारों से लैस थे बदमाश:
भाजपा नेता की सराफे की दुकान से डकैती की वारदात को 8 से 10 बदमाशों के गिरोह ने अंजाम दिया था। सभी बदमाश अपने चेहरे पर नकाब लगाए हुए थे तथा हाथों में दस्ताने पहने हुए थे। इसके अलावा बदमाशों के हाथों में अवैध व धारदार हथियार तथा बंदूके भी मौजूद थी। घटना की फुटेज देखने से ऐसा प्रतीत होता है, जैसे बदमाश पूरी रैकी कर व किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार होकर आए थे।
‘‘मामले को सुलझाने के लिए 7 टीम गठित कर दी गई हैं। पुलिस पूरी मुस्तैदी से वारदात के सबूत खंगालने में जुटी है। जल्द ही वारदात का खुलासा किया जाएगा।’’ - पुन्हाना डीएसपी जितेंद्र राणा