फर्न्‍स एंड पैटल्‍स के साथ मनाएं रोशनियों का पर्व

Edited By Gaurav Tiwari, Updated: 19 Oct, 2022 05:20 PM

celebrate the festival of lights with ferns and petals

FNP एक्‍सक्‍लुसिव दिवाली कलेक्‍शन पेश किया है जो घर को रोशन करने के साथ इस पावन पर्व पर खुशियां फैलाएगा,

गुड़गांव ब्यूरो: भारत के अग्रणी गिफ्टिंग ब्रैंड Ferns N Petals (FNP) ने दिवाली के मौके पर शानदार गिफ्टिंग विकल्‍पों को पेश‍ किया है। प्‍यार, प्रकाश और उल्‍लास का जश्‍न मनाते हुए, फर्न्‍स एंड पैटल्‍स (FNP) ने एक्‍सक्‍लुसिव दिवाली कलेक्‍शन पेश किया है जो आपके घर को रोशन करने के साथ-साथ साल के इस पावन पर्व पर खुशियां फैलाएगा, त्‍योहारों की शुरुआत होते ही, फर्न्‍स एंड पैटल्‍स (FNP) ने ब्रैं प्रमोशन के लिए #DiwaliRishtonWali पर एक हृदय स्‍पर्शी फिल्‍म जारी की है जो मानवीय भावनाओं के सौंदर्य का जश्‍न मनाते हुए #KijiyeDilSeDelivery के साथ मजबूत रिश्‍तों को भी उभारती है। 

 

ब्रैंड ने अपने विशिष्‍ट ग्राहकों की त्‍योहारी जरूरतों को ध्‍यान में रखकर, 200 से अधिक एक्‍सक्‍लुसिव गिफ्ट हैम्‍पर्स पेश किए हैं जिनमें तरह-तरह के विकल्‍पों और कॉम्‍बो डील्‍स को 399 रु से 4999 रु की कीमत पर पेश किया गया है।  इस बार दिवाली के अवसर पर, हमारे ग्राहकों को केक, फूल, इंडोर प्‍लांट, देवी-देवताओं की मूर्तियां, हाथ से पेंट किए पारंपरिक दीये, सूखे मेव, पर्सनलाइज्‍़ड गिफ्ट, स्‍पा हैम्‍पर्स, खाने-पीने के सेहतमंद विकल्‍पों के अलावा और भी बहुत कुछ मिलेगा। लाखों अनिवासी भारतीयों के दिलों को छूने वाला यह एक्‍सक्‍लुसिव दिवाली कलेक्‍शन 120 से ज्‍यादा देशों में उपलब्‍ध है और ग्राहक अपने घरों के सुविधाजनक माहौल में बैठे-बैठे ही इनका ऑर्डर प्‍लेस कर सकते हैं। 

 

आनंद शंकर, जनरल मैनेजर, कैटेगरी FNP ने कहा, ''मार्केट में आज दिवाली के उपलक्ष्‍य में ढेरों किस्‍म के उत्‍पाद ऑफलाइन और ऑनलाइन उपलब्‍ध हैं। FNP में हमारे लिए यह प्रकाश पर्व सबसे महत्‍वपूर्ण अवसर होता है। सुविधा, गुणवत्‍ता, अनुभव और मूल्‍य वर्धित उत्‍पादों पर हमारा प्रमुख ज़ोर रहता है। जहां एक ओर मिठाइयां, सूखे मेवे, और अन्‍य स्‍वादिष्‍ट व्‍यंजन सबसे ज्‍यादा पसंदीदा प्रोडक्‍ट्स हैं, वहीं हम खराब नहीं होने वाले, मूल्‍य प्रधान, उपयोगी उत्‍पादों जैसे इलैक्‍ट्रॉनिक गैजेट्स और पर्सनलाइज्‍़ड वस्‍तुओं को भी गिफ्टिंग विकल्‍पों के तौर पर पेश कर रहे हैं। हमने अपने विशिष्‍ट उपभोक्‍ताओं के लिए फ्लावर अरेंजमेंट्स की उम्‍दा रेंज और गिफ्ट हैम्‍पर्स की प्रीमियम रेंज भी पेश की है।

 

नए आइटम्‍स पसंद करने वाले ग्राहकों के लिए fnp.com पर परफ्यूम्‍स, ग्रूमिंग किट्स, इलैक्‍ट्रॉनिक गैजेट्स, टॉयज़, गेम्‍स, वॉचेज़, मैन्‍स एक्‍सेसरीज़, कॉन्‍शस हैम्‍पर्स तथा इंडलजेंस सैट्स, प्‍लांट्स के अलावा केसर, चोकोला, DavidD ऑफ, पार्क एवेन्‍यू और अन्‍य कई ब्रैंड्स उपलब्‍ध हैं। आप भी FNP की एक्‍सप्रेस डिलीवरी सर्विसेज़ का लाभ उठाते हुए अपने प्रियजनों के लिए दिवाली गिफ्ट्स ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!