भोजपुरी दबंग्स टीम जोश और उत्साह के साथ शानदार प्रदर्शन के लिए तैयार, ऑफिशियल भोजपुरी, दबंग्स जर्सी’ का अनावरण, 8 फरवरी 2025 से होगी शुरूआत

Edited By Gaurav Tiwari, Updated: 07 Feb, 2025 09:13 PM

bhojpuri dabanggs team josh and enthusiasm

भारतराइज़िन ने सेलेब्रिटी क्रिकेट लीग, 2025 की शुरूआत के लिए किया ‘ऑफिशियल भोजपुरी, दबंग्स जर्सी’ का अनावरण, 8 फरवरी 2025 से होगी शुरूआत

गुड़गांव ब्यूरो :: स्पोर्टटेनमेन्ट की दुनिया में अपनी अलग जगह बनाने के बाद भारतराइज़िन जोश और उत्साह के साथ सेलेब्रिटी क्रिकेट लीग 2025 (सीसीएल) की शुरूआत के लिए तैयार है!

 

भोजपुरी दबंग्स के जोश और उत्साह के बीच 8 फरवरी से 2 मार्च के बीच सीसीएल मैच दिल्ली, हैदराबाद, कटक और सूरत में खेले जाएंगे। ऐसे में यह लीग दर्शकों और क्रिकेट प्रेमियों के लिए आकर्षण का केन्द्र बन जाएगी। आज नई दिल्ली में आयोजित एक प्रेस सम्मेलन के दौरान लीग के मुख्य प्रोमोटर्स और आयोजनकर्ताओं-श्री सुशील शर्मा, श्री कनिष्क शील, श्री सुशील मलिक और श्री राहुल मिश्रा ने ‘ऑफिशियल भोजपुरी दबंग्स जर्सी’ का अनावरण किया। 

 

कार्यक्रम में मौजूद दिग्गजों में लोकसभा के एमपी, एक्टर एवं टीम के कप्तान मनोज तिवारी, बॉलीवुड और भोजपुरी स्टार रवि किशन, अभिनेत्री पक्खी हेगड़े (ब्राण्ड अम्बेसडर), अभिनेत्री अक्षरा सिंह (ब्राण्ड अम्बेसडर) और विनय यादव (असिस्टेन्ट कोच) शामिल थे-

 

इस सीज़न भोजपुरी दबंग्स के लिए ऑफिशियल जर्सी के लॉन्च पर बात करते हुए श्री सुशील शर्मा, डायरेक्टर, भारतराइज़िन ने कहा, ‘‘भारत में खेल एवं मनोरंजन उद्योग में तेज़ी से बदलाव आ रहे हैं और भारतराइज़िन में हम देश की पूर्ण क्षमता के सदुपयोग के लिए प्रयासरतत हैं। आज भोजपुरी दंबग्स के खिलाड़ियों का उत्साह देखकर बहुत अच्छा लग रहा है। इन खिलाड़ियों ने अपनी विशेष पहचान बनाई है, जिनकी ज़बरदस्त फैन फॉलोइंग है। हमें उनकी प्रतिभा और परफोर्मेन्स पर पूरा भरोसा है। हम उन्हें शुभकामनाएं देना चाहते हैं और उम्मीद करते हैं कि श्री मनोज तिवारी के सक्षम नेतृत्व में हमें अच्छा क्रिकेट देखने को मिलेगा।’’ 

श्री कनिष्क शील- डायरेक्टर, भारतराइजिन ने अनुसार, ‘‘हाल ही में स्पोर्ट्सटेनमेन्ट को अच्छी लोकप्रियता मिला है और हम इसका सही उपयोग करना चाहते हैं। हम सभी सीमाओं को पार कर दर्शकों को रोमांचक अनुभव प्रदान करने के लिए प्रयासरत हैं।’’

 

इस अवसर पर भोजपुर दबंग्स टीम के कप्तान श्री मनोज तिवारी ने कहा, ‘‘पिछले साल सेलेब्रिटी क्रिकेट लीग के साथ साझेदारी के बाद से हम खेलों में खेल भावना, मनोरंजन और एनर्जी का तालमेल बनाए रखने के उद्देश्य के साथ अग्रसर रहे हैं। हमारी टीम बेहद प्रतिभाशाली और केंद्रित है तथा अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने एवं दर्शकों के मनोरंजन के लिए तैयार है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!