सिंगर दलजीत के कॉन्सर्ट के फर्जी टिकट बेचने का आरोपी गिरफ्तार

Edited By Gaurav Tiwari, Updated: 04 Mar, 2025 08:28 PM

accused arrested for selling fake tickets of singer daljit s concert

साइबर क्राइम साउथ एरिया में सिंगर दलजीत के कॉन्सर्ट के लिए फर्जी तरीके से टिकट बेचने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी जोमेटो के नाम से फर्जी वेबसाइट बनाकर फर्जी तरीके से कॉन्सर्ट की टिकट बेच रहा था।

गुड़गांव, (ब्यूरो): साइबर क्राइम साउथ एरिया में सिंगर दलजीत के कॉन्सर्ट के लिए फर्जी तरीके से टिकट बेचने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी जोमेटो के नाम से फर्जी वेबसाइट बनाकर फर्जी तरीके से कॉन्सर्ट की टिकट बेच रहा था। आगामी पूछताछ के लिए आरोपी को अदालत में पेश करके पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया जाएगा। पुलिस मामले की आगामी कार्रवाई कर रही है।

 


एसीपी साइबर क्राइम प्रियांशु दीवान ने बताया कि बीती 17 सितंबर 2024 को जोमेटो की ओर से साइबर क्राइम साउथ थाना में शिकायत दी कि जोमेटो के नाम से फर्जी वेबसाइट्स, ई-मेल बनाकर और इंस्टाग्राम के माध्यम से सिंगर दिलजीत के कंसर्ट के ऑनलाइन टिकट बेचकर धोखाधड़ी की है। जबकि ऑफिसियल व अधिकृत रूप से जोमेटो ही कॉन्सर्ट के लिए टिकट बेच सकता था। शिकायत के आधार पर संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।

 


साइबर क्राइम साउथ पुलिस टीम ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जिसकी पहचान नितिन निवासी नवीन विहार राजीव नगर, बेगमपुर, उत्तर पश्चिम (दिल्ली) के रूप में हुई है। पुलिस पूछताछ में पता चला कि आरोपी जोमेटो के नाम से फर्जी वेबसाइट बनाकर सिंगर दिलजीत के कॉन्सर्ट के टिकट बेच रहा था क्योंकि सिंगर के कॉन्सर्ट के टिकट ऑफीशियली जोमेटो द्वारा ही बेचे जा रहे थे। इसके द्वारा तैयार की गई फर्जी वेबसाइट्स के माध्यम से वह दो टिकट 7998 रुपयों (3999 व 3999 रुपये) में बेच चुका था। एसीपी प्रियांशु दीवान ने बताया कि आगामी पूछताछ के लिए आरोपी को अदालत में पेश करके पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया जाएगा। रिमांड के दौरान आरोपी से पुलिस पूछताछ में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!