युवक को लाठियों से जानवरों की तरह पीटा, 4 पर केस दर्ज

Edited By Gaurav Tiwari, Updated: 12 May, 2025 06:42 PM

a young man was beaten with sticks like an animal

फिरोजपुर झिरका शहर थाना क्षेत्र अंतर्गत दिन दहाड़े कुछ लोगों की गुंडागर्दी देखने को मिली है। जहां एक युवक को लाठियों से बेरहमी से पीटा गया है। इसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया,जिसका इलाज अलवर के एक अस्पताल में चल रहा है।

फिरोजपुरझिरका, (ब्यूरो): फिरोजपुर झिरका शहर थाना क्षेत्र अंतर्गत दिन दहाड़े कुछ लोगों की गुंडागर्दी देखने को मिली है। जहां एक युवक को लाठियों से बेरहमी से पीटा गया है। इसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया,जिसका इलाज अलवर के एक अस्पताल में चल रहा है। दोनों युवक एक ही गांव के रहने वाले है जो शराब के ठेके के सामने खड़े होकर शराब पी रहे थे। उसी दौरान दोनों में कुछ कहासुनी हो गई। जिसमें एक युवक ने अपने परिवार के लोगों को बुलाकर दूसरे युवक पर हमला कर दिया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर चार लोगों खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

 

पुलिस को दी शिकायत में इरफान पुत्र नूर मोहम्मद निवासी गांव कामेडा ने बताया कि उनका भांजा शाहिद पिछले काफी समय से उनके पास रहता है। गत 9 मई को दोपहर करीब 12 बजे शाहिद और वसीम निवासी कामेडा दिल्ली–अलवर रोड़ पर ठेके के सामने शराब पी रहे थे, उसी दौरान दोनों में कुछ कहासुनी हो गई। वहां मौजूद लोगों ने दोनों का बीच बचाव कर दिया और उन्हें घर भेज दिया। मामला वहां शांत हो गया था। जिसके बाद शाम करीब 6 बजे शाहिद फिर से शराब के ठेके पर पहुंच गया। वहां वसीम ने अपने परिवार के अन्य लोगों को बुला लिया। जो अपने हाथों में रॉड और पत्थर लेकर आए।

 

 

शिकायतकर्ता के मुताबिक शराब के ठेके के सामने उक्त आरोपियों ने शाहिद पर जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में आरोपियों ने लोहे की रॉड और लाठी से शाहिद का सिर फाड़ दिया और पथराव कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। मारपीट होता देख आसपास के लोगों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई। जिसके बाद भीड़ ने घायल शाहिद को उक्त आरोपियों से बचाया और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को फिरोजपुर झिरका के सरकारी अस्पताल में भर्ती किया, जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत देखते हुए उसे आगे रेफर कर दिया। शिकायतकर्ता ने बताया कि शाहिद के शरीर से काफी खून बह चुका था, जिससे वह अभी तक होश में नहीं आया है। फिलहाल उसका इलाज अलवर के एक अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर 4 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया शुरू कर दी है।

 

 

जानवरों की तरह की गई पिटाई

युवक के साथ पिटाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सोमवार को वायरल हुआ। जिसमें शराब के ठेके के सामने एक युवक की जानवरों की तरह पिटाई की जा रही है। लाठी से युवक को एक बार नहीं बल्कि कई बार मारा गया। इतनी बेरहमी से की गई पिटाई से युवक लहुलुहान हो गया। अगर आस–पास खड़े लोग युवक को नहीं बचाते तो आरोपी उसे जान से मार देते। 

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!