Edited By Gaurav Tiwari, Updated: 30 Jul, 2025 07:56 PM

लगातार हो रही बारिस व जल जमाव ने मच्छरों को अहम ठिकाना दे दिया है। इसी के साथ जिले में डेंगू के 24 मामले सामने आ चुके है जबकि मलेरिया के अब तक आधा दर्जन मामले सामने आ चुके है।
गुड़गांव, (ब्यूरो): लगातार हो रही बारिस व जल जमाव ने मच्छरों को अहम ठिकाना दे दिया है। इसी के साथ जिले में डेंगू के 24 मामले सामने आ चुके है जबकि मलेरिया के अब तक आधा दर्जन मामले सामने आ चुके है।
अधिकारियों की मानें तो बुधवार को 7607 घरों में लार्वा की जांच की गई जबकि लार्वा पाए जाने पर 110 घरों को नोटिस जारी किए गए है। इसी के साथ जिले में कुल नोटिस की संख्या 4342 हो गई है। वही बीते 10 दिनों में एक के बाद एक आ रहे मामलों से पीएचसी, सीएचसी के चिकित्सकों सहित टीम वर्करों को निर्देश जारी कर संबंधित मरीजों पर नजर रखने को कहा है। बताया गया है सबसे ज्यादा खतरा गमलें कंटेनर व खाली पडे बर्तनों से है। जिसमें पानी भरने के बाद उसमें डेंगू के लार्वा पनपते है। जिला मलेरिया अधिकारी डा विकास स्वामी ने बताया विभाग लोगों को जागरूक करने व सावधानी बरतने की अपील कर रहा है।