कार व गैस टैंकर की टक्कर, युवक की मौत

Edited By Deepak Paul, Updated: 22 Aug, 2018 11:46 AM

car and gas tanker collision youth death

मंगलवार सुबह गांव खुनन के पास एक कार और गैस टैंकर की आमने-सामने टक्कर हो गई।  टक्कर में कार में सवार गांव खुनन के हरविन्द्र सिंह की मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के पिता की शिकायत पर अज्ञात टैंकर चालक के खिलाफ मामला दर्ज...

रतिया (झंडई): मंगलवार सुबह गांव खुनन के पास एक कार और गैस टैंकर की आमने-सामने टक्कर हो गई।  टक्कर में कार में सवार गांव खुनन के हरविन्द्र सिंह की मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के पिता की शिकायत पर अज्ञात टैंकर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव खुनन निवासी सतनाम सिंह ने बताया कि उसका लड़का हरविंद (23) आज सुबह अपनी बहन को पंजाब से मिलकर  वापस आ रहा था और जैसे ही वह खुनन गांव के चौक के पास पहुंचा तो रतिया की तरफ से तेज गति से आ रहे एक गैस टैंकर ने कार को सीधी टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद हरविन्द्र गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों की सूचना पाकर उसे एंबुलैंस में अस्पताल भेजा गया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर नागपुर चौकी इंचार्ज प्रवीण कुमार भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस ने सतनाम सिंह के बयानों पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

 दुर्घटना के बाद फैला आक्रोशरतिया-सरदूलगढ़ मार्ग पर गैस के टैंकरों का आवागमन अधिक होने के अलावा निरंतर दुर्घटनाएं होने पर क्षेत्र के ग्रामीणों में पहले ही आक्रोश था, लेकिन आज की दुर्घटना के तहत युवा की मौत होने के बाद गांववासियों में ओर भी अधिक आक्रोश फैल गया। गांव खुनन के ग्रामीण तेजा सिंह, अमरीक सिंह, करनैल सिंह, फ ौजा सिंह आदि ने रोष जाहिर करते हुए कहा कि पानीपत से आने वाले गैस के टैंकर जो पंजाब को जाते हैं, वह वाया सिरसा न होकर नागपुर, खुनन व हांसपुर होते हुए पंजाब जाते हैं और यह सब टोल टैक्स बचाने के लिए किया जाता है, जिसके चलते इस ग्रामीण मार्ग पर सिंगल रोड होने के कारण आए दिन सड़क दुर्घटनाएं होती हैं। ग्रामीणों ने मांग की है कि प्रशासन व उच्च अधिकारियों को चाहिए कि इस मामले पर कार्रवाई करें और इस मार्ग पर चलने वाले बड़े गैस टैंकर की आवाजाही पर रोक लगाई जाए। 
 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!