Edited By Updated: 03 May, 2017 01:43 AM

संजय लीला भंसाली के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘गोलियों की रासलीला राम-लीला’ सिद्धार्थ सिंह के साथ...
मुंबईः संजय लीला भंसाली के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘गोलियों की रासलीला राम-लीला’ सिद्धार्थ सिंह के साथ मिलकर लिख चुकीं गरिमा बहल ने बताया कि अभिनेत्री दीपिका पादुकोण आखिरी समय में संवाद में बदलाव के कारण सेट पर ही रो पड़ी थीं।
उनके द्वारा लिखे गए संवादों को बोलते समय कोई मुश्किल थी? सिंह ने कहा, “आमतौर पर कलाकार आसानी से हमारे संवाद बोलते हैं। हम इस दुनिया को जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं, यही कारण है कि लेखकों को अपनी स्क्रिप्ट के बारे में कलाकारों को बताना जरूरी होता है।”
इसका खुलासा राइटर गरिमा वहल ने किया है। वहल ने कहा, संजय सर को लास्ट मोमेंट पर बदलाव करना पसंद है। वो ये सब कलाकारों में निरंतरता लाने के लिए करते हैं। दीपिका अपनी लाइंस हमेशा अच्छे से याद करती हैं, लेकिन डायलॉग्स में बदलाव की वजह से वो अपसेट हो गई थीं और रो पड़ीं। हम पूरे दिन उनके साथ थे और जब तक वो डायलॉग्स में परफेक्ट नहीं हुई, तब तक उन्होंने इस पर काम किया।
गरिमा के मुताबिक, ये सीन तब का था जब दोनों खानदानों के मुखिया अपने बिजनेस इलाके को तय करने के लिए मिलते हैं। इसी दौरान राम-लीला फिल्म में पहली बार मिलते हैं।
बता दें कि गरिमा और सिद्धार्थ ने अपकमिंग फिल्म 'राब्ता' के भी डायलॉग लिखे हैं, जो जल्द ही रिलीज होने वाली है। फिल्म में सुशांत सिंह रापजूत और कृति सनन लीड रोल में हैं।