श्रेयस तलपड़े ने 'पुष्पा 2' की डबिंग अनुभव पर किया खुलासा, कहा - यह मेरी विशलिस्ट का हिस्सा था

Edited By Rahul Rana, Updated: 07 Dec, 2024 06:30 PM

shreyas talpade revealed about the dubbing experience of  pushpa 2

फिल्म 'पुष्पा 2' में श्रेयस तलपड़े ने अल्लू अर्जुन के किरदार पुष्पा राज की आवाज दी है, जिसे दर्शकों से शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है। श्रेयस ने इस डबिंग के अनुभव को साझा करते हुए बताया कि वह इस किरदार को निभाने में नर्वस थे, लेकिन अब वह ऑडियंस की...

बाॅलीवुड तड़का : फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की है और अल्लू अर्जुन की जबरदस्त एक्टिंग के साथ यह फिल्म फैंस के बीच एक हिट बन गई है। अगर आपने फिल्म का हिंदी वर्जन देखा है, तो आपको श्रेयस तलपड़े की आवाज में पुष्पा राज का किरदार जरूर पसंद आया होगा। श्रेयस ने पहले फिल्म 'पुष्पा' में भी अल्लू अर्जुन के किरदार को अपनी आवाज दी थी और अब उन्होंने 'पुष्पा 2' में भी वही काम किया है। हाल ही में उन्होंने अपने डबिंग अनुभव पर बात की है।

पुष्पा 2 के डबिंग अनुभव पर श्रेयस की बात

श्रेयस तलपड़े ने बताया कि फिल्म 'पुष्पा 2' को देखने के बाद बहुत से दर्शकों ने उन्हें पुष्पा राज के किरदार के लिए चुना। इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, 'यह सब डायरेक्टर और अल्लू अर्जुन के काम का नतीजा है, जिनकी वजह से मुझे इस किरदार को सही तरीके से निभाने का मौका मिला।' श्रेयस ने यह भी कहा कि यह बहुत कम होता है कि कोई सीक्वल पहले वाले पार्ट से भी बेहतर हो, और 'पुष्पा' उन गिने-चुने उदाहरणों में से एक है।

श्रेयस से यह भी पूछा गया कि क्या कभी उन्होंने सोचा था कि वह फिल्म का रीमेक करेंगे या पुष्पा राज का किरदार निभाएंगे? इस पर उन्होंने कहा, 'यह तो मेरी विशलिस्ट में था। अगर मुझे कभी मौका मिलता है, तो मैं जरूर हां कहूंगा।'

कैसे मिली श्रेयस को डबिंग का मौका?

श्रेयस ने बताया कि उन्हें 'पुष्पा 2' के लिए डबिंग का काम तब मिला, जब डबिंग डायरेक्टर ने फिल्म 'द लायन किंग' में उनकी आवाज सुनी थी और उनके नाम की सिफारिश की थी। श्रेयस ने 'पुष्पा' के हिंदी वर्जन में टिमोन का किरदार निभाया था। जब उन्हें फिल्म के प्रोड्यूसर से कॉल आया, तो वह काफी हैरान थे, क्योंकि उन्हें अल्लू अर्जुन का काम बहुत पसंद था। इसके बाद उन्होंने फिल्म को एक चांस दिया और डबिंग के दौरान अपने लहजे और आवाज को ऐसा चुना, जो पुष्पा राज के किरदार पर फिट हो।

डबिंग के दौरान इमोशनल सीन की चुनौतियां

श्रेयस ने बताया कि डबिंग के दौरान कुछ भावनाओं को सही से दर्शाना काफी मुश्किल होता है, क्योंकि वह खुद उस अनुभव से नहीं गुजर चुके होते। फिल्म के क्लाइमैक्स में एक सीन है, जिसमें पुष्पा रोता है। इस पर श्रेयस ने कहा, 'मुझे कहा गया था कि यह छोटा सा रोना है, लेकिन जब मैंने सीन देखा, तो उसकी इमोशन इतनी स्ट्रॉन्ग थीं कि मेरा रिकॉर्ड करने का दिल किया। मैं वह मौका और उन भावनाओं को मिस नहीं करना चाहता था।'

पुष्पा 2 पर श्रेयस का नजरिया

फिल्म 'पुष्पा' और 'पुष्पा 2' के दौरान श्रेयस ने कभी भी अपने विचारों को किरदार से जोड़कर नहीं देखा। उन्होंने कहा, 'एक्टर के तौर पर आपको डायरेक्टर के विजन पर भरोसा करना होता है। अगर डायरेक्टर कुछ खास चाहता है, तो आपको उनका पूरा समर्थन करना चाहिए।' वह मानते हैं कि कुछ चीजें अलग हो सकती हैं, लेकिन डायरेक्टर की दृष्टि के हिसाब से काम करना जरूरी होता है।

आने वाले प्रोजेक्ट्स में श्रेयस

श्रेयस तलपड़े इन दिनों हॉलीवुड फिल्म 'मुफासा' के हिंदी वर्जन में भी काम कर रहे हैं, जहां वह एक बार फिर से टिमोन के किरदार में नजर आएंगे। इसके अलावा, वह जल्द ही फिल्म 'हाउसफुल 5', 'वेलकम टू द जंगल' और 'बागी 4' में भी दिखाई देंगे। कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' में भी श्रेयस अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे, जहां वह पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का किरदार निभाएंगे।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!