3 महीने से एक्स-रे मशीन खराब, मरीजों की कट रही जेब

Edited By Isha, Updated: 11 Jun, 2019 11:46 AM

x ray machine bad for 3 months pocket cut pockets

देश के टॉप 10 में तीसरा रैंक हासिल करने वाले पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विवि (पी.जी.आई.एम.एस.) के डैंटल कालेज में मरीजों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। रोजाना कालेज में करीब

रोहतक (कोचर): देश के टॉप 10 में तीसरा रैंक हासिल करने वाले पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विवि (पी.जी.आई.एम.एस.) के डैंटल कालेज में मरीजों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। रोजाना कालेज में करीब 1000 से अधिक मरीज अपने दांतों का चैकअप करवाने के लिए यहां आते हैं लेकिन पिछले 3 महीनों से यहां मरीजों को दांतों के एक्स-रे करवाने के लिए धक्के खाने पड़े रहे हंै। क्योंकि यहां पर एक्स-रे करने वाली मशीन ही खराब पड़ी है। 

ऐसे में मरीजों को पी.जी.आई.एम.एस. के बाहर निजी एक प्राइवेट डायग्नोस्टिक सैंटर में दांतों के एक्स-रे करवाने पड़ रहे हैं जिसके लिए उन्हें 500 से 600 रुपए खर्च करने पड़े रहे हैं, वहीं इस सैंटर में एक्स-रे के लिए भेजने वाले डाक्टरों का पिछले लंबे समय से कमीशनखोरी का भी खेल चल रहा है। इसकी पुष्टि भी शनिवार को उस वक्त हुई जब एक मरीज को उसके कार्ड के साथ डाक्टर ने अपने नाम की पर्ची बनाकर एक्स-रे करवाने के लिए भेजा। 

दरअसल कुछ दिन पूर्व ही विश्वविद्यालय के डैंटल कालेज को यहां मरीजों को दी जाने वाली सुविधाएं व अन्य मानकों को देखते हुए देशभर में तीसरा रैंक दिया गया था, वहीं अगर जमीनी स्तर पर डैंटल कालेज में मौजूदा हालात देखे जाएं तो स्थिति बिल्कुल उलट हंै। पिछले करीब 3 महीनों से यहां इलाज के लिए आने वाले मरीजों को एक्स-रे मशीन करवाने के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। रोजाना यहां पर करीब 150 से 200 मरीजों के एक्स-रे किए जाते थे लेकिन अब इन मरीजों को एक्स-रे करवाने के लिए पी.जी.आई. के बाहर प्राइवेट सैंटर में भेजा जा रहा है, वहीं जो डाक्टर मरीजों को इस सैंटर में भेजते हैं वह उन्हें कार्ड के साथ एक पर्ची भी देते हैं जिससे उनकी कमीशन का हिसाब-किताब चलता सैंटर संचालक के साथ चलता है। 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!