गंदा व बदबूदार पानी पीने को मजबूर वार्डवासी

Edited By Isha, Updated: 20 Jul, 2019 11:19 AM

ward people forced to drink dirty and stinking water

कस्बे के वार्ड-7 के निवासी जनस्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के कारण गंदे व बदबूदार पानी को मजबूर हैं। वार्ड के इन घरों में कस्बे के कोटड़ी चौक स्थित जनस्वास्थ्य विभाग के बोरवैल नंबर 4 से पेयजलापूॢत होती है।

सतनाली मंडी (मनोज): कस्बे के वार्ड-7 के निवासी जनस्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के कारण गंदे व बदबूदार पानी को मजबूर हैं। वार्ड के इन घरों में कस्बे के कोटड़ी चौक स्थित जनस्वास्थ्य विभाग के बोरवैल नंबर 4 से पेयजलापूॢत होती है।  मोहल्ले में 2 दिन से गंदे व बदबूदार पानी की आपूॢत हो रही है। मोहल्लावासियों ने बताया कि कोटड़ी चौक में जनस्वास्थ्य विभाग के बोरवैल से उनके घरों में पेयजल की सप्लाई की जाती है। 

उन्होंने बताया कि पिछले 2 दिन से नल में बहुत ही गंदा, झागयुक्त व बदबूदार पानी आ रहा है जिससे मोहल्ले में पेयजल संकट गहराया हुआ है। उन्होंने बताया कि नल में आ रहा पानी नाली में बहने वाले पानी के समान है और इसमें कीचड़ व कूड़ा-कर्कट आ रहा है और पानी पीना दूर तो कपड़े धोने के भी काम का भी नहीं है। ऐसे में स्थानीय निवासियों को पेयजल के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है। मोहल्लावासियों ने लाइन को ठीक कर स्वच्छ पेयजल सप्लाई की मांग की है। 

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!