नई तकनीक व नई किस्म से लगाए 5 हजार सफेदे के पेड़

Edited By Updated: 21 Dec, 2015 11:49 PM

new techniques and new varieties planted 5 thousand trees sfede

नौल्था के प्रगतिशील किसान अमर सिंह जागलान राज्य स्तर पर 2002-2003 में विष रहित ओगेनिक्स तरीके से

इसराना,(बलराज) : नौल्था के प्रगतिशील किसान अमर सिंह जागलान राज्य स्तर पर 2002-2003 में विष रहित ओगेनिक्स तरीके से खेती कर चौधरी देवी लाल किसान सम्मान से नवाजे जा चुके हैं, उन्होंने वन विभाग के सहयोग से अपनी सात एकड़ जमीन पर कलोन प्रजाति से सीड़ कलोन, हाईब्रीड पी-36 व बलैचीन किस्म के करीब पांच हजार सफेदे के पेड़ लगा कर क्षेत्र के किसानों के सामने मिसाल कायम की है। 

इस किसान का दावा है कि उनके द्वारा लगाए गए नई तकनीक व नई किस्म के सफेदे के पेड़ प्रदूषण के कहर को रोकने का काम करेंगे। जागलान ने बताया उन्होंने अपने पुत्र अनिल के साथ मिल कर वन विभाग के अधिकारियों के सहयोग व देख रेख में उन्होनें नौल्था में अपनी सात एकड़ जमीन पर नई तकनीक से नई किस्म के पर कलोन प्रजाति से सीड़ कलोन, हाईब्रीड पी-36 व बलैचीन किस्म के करीब पांच हजार सफेदे के पेड़ लगाए हैं। लगाए गए विशेष किस्म के सफेदे के पेड़ मात्र छह माह में पंद्रह फीट की लंबाई पार कर चुके हैं। वन विभाग के निदेशक व जिला वन अधिकारी भी खेत का दौरा कर चुके हैं। अधिकारियों ने प्रगतिशील किसान अमर सिंह जागलान व उसके बेटे को बेहतर खेती के लिए प्रोत्साहित करने के साथ विभाग व सरकार से सम्मान दिलाने को कहा है।


राज्य स्तर पर सम्मान पा चुके हैं अमर सिंह जागलान
प्रगतिशील किसान अमर सिंह वर्ष 2002-2003 में राज्य स्तर पर चौधरी देवीलाल किसान सम्मान से नवाजे जा चुके हैं। वे जिला स्तर पर ओरगेनिक्स तरीके से बिना रासायनिक खाद व दवाई का इस्तेमाल किए इंगलिश वेजीटेबल ब्रोकली,लेटूज,स्पाईग्रोस,केपसिकम,बेबी कार्न समेत कई फसल उगा चुके हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!