Edited By Updated: 09 Oct, 2015 11:09 PM

जाट धर्मशाला में रात् को हैंडबाल खिलाड़ी राकेश को गोली मारकर घायल कर दिया। हमलावर मोटरसाइकिल पर सवार
हिसार, (का.प्र.): जाट धर्मशाला में रात् को हैंडबाल खिलाड़ी राकेश को गोली मारकर घायल कर दिया। हमलावर मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए थे। हमलावरों की संख्या 2 बताई जा रही है। हमले का कारण मोबाइल चार्जिंग को लेकर हुआ विवाद बताया जा रहा है। घायल खिलाड़ी को शहर के निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। वैसे यह घटनाक्रम धर्मशाला में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। सिविल लाइन पुलिस गोली चलने के मामले की जांच कर रही है। अभी तक हमलावर फरार हैं।
जानकारी के अनुसार हिसार में हैंडबाल का स्टेट लेवल का कैंप लगा हुआ है। इस कैंप में हिस्सा लेने के लिए दनौदा से हैंडबाल खिलाड़ी राकेश भी आया हुआ है। वह शाम को जाट धर्मशाला में मोबाइल चार्जिंग के लिए गया तो वहां पर कुछ युवकों के साथ विवाद हो गया। हालांकि उस समय अन्य व्यक्तियों ने बीच-बचाव करके मामला शांत करवाया दिया था। कुछ समय बाद दो युवक मोटरसाइकिल पर आए वहां पर मौजूद राकेश को गोली मारकर फरार हो गया। यह गोली खिलाड़ी राकेश के कंधे पर लगी। उसे तुरंत निजी अस्पताल में ले जाया गया। गोली चलने के मामले की सूचना मिलने पर सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची और घटनाक्रम बारे धर्मशाला में पूछताछ की। प्रारंभिक जांच में पुलिस ने धर्मशाला में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला तो गोली चलाने वालों का पता चला।