Edited By Updated: 03 Jul, 2016 03:13 PM

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने वित मंत्री अरुण जेटली से मुलाकात की।
नई दिल्ली (कमल कुमार कसंल): हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने वित मंत्री अरुण जेटली से मुलाकात की।
इस मुकालात के बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटटर ने बताया कि लखवाल डैम लंबे समय से लटका हुआ। उसको शुरू करवाने को लेकर मीटिंग हुई थी और उस पर बजट जारी करने को लेकर चर्चा हुई थी।
वित मंत्री ने कहा कि जल्द उसको शुरू करवाने को लेकर काम शुरू हो जाएगा, जिसका सबसे ज्यादा लाभ हरियाना को मिलेगा। लखवाल डैम के पानी मे 50 प्रतिशत शेयर हरियाना का है। हरियाणा को फायदा मिलेगा और इसी सत्र मे काम शुरू होना चाहिए।
जल संसाधन मंत्री उम्मा भारती ने बताया कि वित मंत्रालय की तरफ से डैम शुरू करने के लिए बजट जारी करने को लेकर मुलाकात हुई। हमारा विभाग डैम शुरू करवाने में लगा हुआ है। वित मंत्रालय की तरफ से बजट जारी करने पर काम शुरू होगा। मैंने और मुख्यमंत्री खटटर ने इसके बारे मे वित मंत्री से बातचीत की है। वित मंत्रालय ने आश्वासन दिया है कि इस पर सकारात्मक रुख अपनाएंगे।