Nayab Saiini Visit: 18 मई को इस जिले का दौरा करेंगे CM सैनी, रैली की तैयारियां शुरू

Edited By Deepak Kumar, Updated: 13 May, 2025 07:07 PM

haryana cm nayab singh saini will visit to mahendragarh on may 18

18 मई को महेंद्रगढ़ के कॉलेज ग्राउंड में एक भव्य धन्यवाद रैली का आयोजन किया जाएगा। इस रैली में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे। कार्यक्रम के माध्यम से मुख्यमंत्री नकेवल जनता का आभार प्रकट करेंगे, बल्कि क्षेत्र को कई नई...

महेंद्रगढ़ (प्रदीप बालरोडिया): भाजपा की ओर से आगामी 18 मई को महेंद्रगढ़ के कॉलेज ग्राउंड में एक भव्य धन्यवाद रैली का आयोजन किया जाएगा। इस रैली में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे। कार्यक्रम के माध्यम से मुख्यमंत्री नकेवल जनता का आभार प्रकट करेंगे, बल्कि क्षेत्र को कई नई सौगातें भी देंगे। 

सीएम सैनी की रैली की तैयारियां शुरूः विधायक 

इस संबंध में जानकारी देते हुए विधायक कंवर सिंह यादव ने बताया कि रैली की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं और क्षेत्र में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने चुनाव प्रचार के दौरान क्षेत्रवासियों से वादा किया था कि प्रदेश में लगातार तीसरी बार सरकार बनाने पर आमजन का धन्यवाद करने स्वयं आएंगे, जिसे अब निभाने आ रहे हैं। रैली को सफल बनाने के लिए सभी भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंप दी गई हैं ताकि आम जनता के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा सकें। 

विकास योजनाओं का उद्घाटन करेंगे सीएम सैनी

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री कई पूर्ण हो चुकी विकास योजनाओं का उद्घाटन करेंगे और साथ ही नई परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे। इस ऐतिहासिक रैली में महेंद्रगढ़ क्षेत्र को कई नई सौगातें मिलने की उम्मीद है। रैली में भाजपा सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह, राज्यसभा सदस्य किरण चौधरी, सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री आरती राव सहित अनेक वरिष्ठ नेता और मंत्री शामिल होंगे।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!