Edited By Rakhi Yadav, Updated: 10 Dec, 2018 01:46 PM

रेलवे स्टेशन पर रविवार को उस समय यात्रियों में भगदड़ मच गई, जब ट्रेन आने से 5 मिनट पहले प्लेटफार्म चेंज होने की अनाऊंसमैंट की गई। यात्रियों ने अपनी जान को जोखिम....
हिसार(अश्विनी): रेलवे स्टेशन पर रविवार को उस समय यात्रियों में भगदड़ मच गई, जब ट्रेन आने से 5 मिनट पहले प्लेटफार्म चेंज होने की अनाऊंसमैंट की गई। यात्रियों ने अपनी जान को जोखिम में डालकर रेल ट्रैक पार किया। वहीं टै्रक पार करते समय कई यात्री गिरते-गिरते बच गए। रेलवे प्रशासन की अनदेखी के कारण कोई बड़ा हादसा हो सकता था। वहीं, इससे पहले भी कई बार ट्रेन आने के समय पर ही प्लेटफार्म बदलने की सूचना दी जा चुकी है।
दरअसल, रेवाड़ी से वाया हिसार होकर बङ्क्षठडा जाने वाली ट्रेन प्लेटफार्म नंबर-2 पर आती है। रविवार को ट्रेन अपने निर्धारित समय से 12 मिनट लेट थी लेकिन ट्रेन आने से 5 मिनट पहले ही प्लेटफार्म नंबर-1 पर आने से सूचना दी गई। ऐसे में यात्रियों को भी परेशानी उठानी पड़ी। काफी यात्री छोटे-छोटे बच्चों को साथ लेकर ट्रैक पार करते नजर आए। इस ओर रेलवे प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा है। यात्रियों ने मांग की है कि ट्रेन आने से आधे घंटे पहले ही अलाऊंसमैंट की जाए, ताकि यात्रियों को समय से पता चल सके।