कैमरी आश्रम व शैशव कुंज पहुंची राष्ट्रीय आयोग की टीम

Edited By Updated: 09 Oct, 2015 10:47 PM

amry infancy kunj ashram and the team reached the national commission

पिछले कई दिनों से चर्चा में चल रहे कैमरी आश्रम मामले की जांच के लिए शुक्रवार को राष्ट्रीय बाल अधिकर सरंक्षण

हिसार, (महेन्द्र): पिछले कई दिनों से चर्चा में चल रहे कैमरी आश्रम मामले की जांच के लिए शुक्रवार को राष्ट्रीय बाल अधिकर सरंक्षण आयोग की टीम ने आश्रम व शैशव कुंज का दौरा किया व आश्रम के पदाधिकारियों व बच्चों से बातचीत कर जानकारी जुटाई। पूरे मामले को गुप्त रखा गया। मीडिया को भी दूर ही रखा गया। 

आज दोपहर पूर्व टीम में शामिल आयोग के पूर्व सचिव राकेश भारतीय, सुप्रीम कोर्ट के वकील अनिल वर्मा, लीगल कंसलटैंट निधि शर्मा, सीनियर टेक्रिकल एक्सपर्ट जेबी ओले, जूनियर टेक्रिकल एक्सपर्ट रजनी चड्डा आदि एसडीएम अशोक बंसल व डीएसपी भगवान सिंह के साथ आश्रम में पहुंची। टीम के सदस्यों ने आश्रम के कार्यालय में बैठकर आश्रम के संचालक राजदास, सचिव रमेश प्रणामी व संस्थापक दयालदास महाराज आदि से पूछताछ की। सूत्रों के अनुसार आश्रम की ओर से कुछ अखबारों की कतरनें भी टीम को दिखाई गई। टीम ने आश्रम के रिकार्ड का भी निरीक्षण किया तथा फाइल व कतरनें भी साथ ले गए। 
आश्रम की ओर से टीम में शामिल सदस्यों को बाल संरक्षण अधिकारी सुनीता यादव द्वारा की गई कार्रवाई को बदले की भावना से की गई कार्रवाई बताया गया। आश्रम के संचालक राजदास महाराज के अनुसार टीम को पूछताछ में पूर्ण सहयोग किया गया। उनका कहना था कि वे कल भी सही थे और आज भी सही हैं। करीब एक घंटा तक आश्रम में रूकी टीम की कार्रवाई से मीडिया को दूर ही रखा गया। टीम आज भी हिसार में जांच करेगी। राष्ट्रीय बाल अधिकर सरंक्षण आयोग की टीम बाद दोपहर शैशव कुंज पहुंची जहां आश्रम के करीब 50 बच्चे जिनमें लड़कियां भी शामिल हैंं, रह रही हैं। टीम ने अलग कमरों में बच्चों से जानकारी जुटाई। यहां भी गेट पर पुलिस का पहरा लगाकर मीडिया को दूर रखा गया। आश्रम के संस्थापक दयालदास महाराज, संचालक राजदास महाराज व कई ग्रामीण आज प्रात: पुलिस महानिरीक्षक से मिले तथा उनके सामने आश्रम का पक्ष रखा। 
 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!