Edited By Yakeen Kumar, Updated: 20 Mar, 2025 04:34 PM

हरियाणा में बेरोजगार युवकों को सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर उनसे 1.30 करोड़ की राशि हड़पने के मामले में कार्रवाई करते हुए आर्थिक अपराध शाखा पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।
टोहाना (सुशील सिंगला) : हरियाणा में बेरोजगार युवकों को सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर उनसे 1.30 करोड़ की राशि हड़पने के मामले में कार्रवाई करते हुए आर्थिक अपराध शाखा पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पकड़े गए युवक की पहचान चरखी दादरी जिले के गांव धनाश्री गांव के मोहित कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।
सदर थाना प्रभारी बलजीत सिंह ने बताया कि इस बारे पुलिस ने 8 दिसम्बर 2024 को विशाल निवासी धारसूल कलां की शिकायत पर केस दर्ज किया था। शिकायतकर्ता के अनुसार वह अपने जीजा नरेन्द्र के पार्टनर मोहित, प्रवीन, सुखविन्द्र, सुखविन्द्र व उनके परिवार से मिला था। इन लोगों ने कहा कि उनके बड़े अधिकारियों, नेताओं व बिजनेसमैन लोगों से पहचान है और उन्होंने 200 लोगों को सरकारी नौकरी लगवा रखा है। विशाल ने कहा कि उसने हरियाणा पुलिस में नौकरी के लिए आवेदन किया हुआ था। इस पर आरोपियों ने उसे पुलिस में चयन करवाकर ज्वाइनिंग की बात कही।
आरोपियों ने 1.30 करोड़ ठगे
इसके बाद आरोपियों ने उसके रिश्ते में भाई बलविन्द्र को भी नौकरी लगवाने की बात कही गई। बाद में उसने साढ़े 19 लाख रुपये मोहित, अनुज, सुखविन्द्र, विजय, सावित्री देवी, देवीलाल व प्रवीन को दे दिए। धारसूल निवासी विशाल ने अपने जानकारों अंकित धारसूल, अमन ढाणी भोजराज, कुलदीप सिंह कागदाना, परीना रानी पारतां, नवीन गांव कलौंदा कलां, सुमन कागदाना, नरेश ढाणी भोजराज को इन लोगों से मिलवाया और सरकारी नौकरी की बात की गई। आरोप है कि आरोपियों ने सरकारी नौकरी के नाम पर उनसे कुल 1 करोड़ 30 लाख 50 हजार रुपये ले लिए लेकिन नौकरी नहीं लगवाया और न ही पैसे वापस लौटाए हैं। इस मामले में सदर पुलिस ने केस दर्ज किया और जांच अधिकारी ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ शुरू कर दी है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)