खेलों के माध्यम से विकसित भारत की नींव मजबूत कर रहे युवा : राव इंद्रजीत

Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 27 Dec, 2025 09:52 PM

youth strengthening the foundation of developed india through sports

युवाओं को अनुशासन, टीम भावना और नेतृत्व जैसे जीवन-मूल्यों से जोड़ते हुए खेल संस्कृति को जनआंदोलन बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के रूप में शनिवार को गुरुग्राम में सांसद खेल महोत्सव का भव्य शुभारंभ हुआ।

गुड़गांव, (ब्यूरो): युवाओं को अनुशासन, टीम भावना और नेतृत्व जैसे जीवन-मूल्यों से जोड़ते हुए खेल संस्कृति को जनआंदोलन बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के रूप में शनिवार को गुरुग्राम में सांसद खेल महोत्सव का भव्य शुभारंभ हुआ। सेक्टर-38 स्थित ताऊ देवीलाल स्टेडियम में केंद्रीय मंत्री एवं स्थानीय सांसद राव इंद्रजीत सिंह ने इस तीन दिवसीय खेल महोत्सव का उद्घाटन किया।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें। 

 

समारोह में पटौदी से विधायक बिमला चौधरी, गुरुग्राम विधायक मुकेश शर्मा, बावल से विधायक डॉ. कृष्ण कुमार तथा कोसली से विधायक अनिल यादव सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही। इस अवसर पर राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि स्वस्थ, सक्षम और ऊर्जावान युवा ही विकसित भारत की सशक्त नींव रख सकते हैं तथा सांसद खेल महोत्सव जैसे आयोजन स्थानीय खेल प्रतिभाओं की पहचान कर उन्हें भविष्य की राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धाओं के लिए तैयार करने का सुनहरा मंच प्रदान करते हैं। उन्होंने इस बात पर विशेष जोर दिया कि खेलों में अनुशासन का होना अत्यंत आवश्यक है, क्योंकि अनुशासन ही खिलाड़ी को कठिन परिस्थितियों में भी लक्ष्य तक पहुंचने की क्षमता प्रदान करता है।

 

दक्षिण हरियाणा को फिर बनाएंगे खेलों की पहचान:

राव ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत को मिलने वाली खेल उपलब्धियों में हरियाणा के खिलाड़ियों का लगभग 40 प्रतिशत योगदान है, जिस पर पूरे प्रदेश को गर्व है। हरियाणा के खिलाड़ी देश का ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी भारत का गौरव बढ़ा रहे हैं। उन्होंने संकल्प व्यक्त किया कि सामूहिक प्रयासों से गुरुग्राम सहित दक्षिण हरियाणा को पुनः उसी स्तर पर स्थापित किया जाएगा और यहां की खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ने के लिए हर संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा। राव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में देश में खेलों को नई दिशा और पहचान मिली है। खेलो इंडिया अभियान, फिट इंडिया मूवमेंट तथा पारंपरिक एवं स्वदेशी खेलों के संरक्षण को प्रोत्साहन देकर सरकार ने यह स्पष्ट संदेश दिया है कि स्वस्थ युवा ही विकसित भारत का आधार हैं।

 

10 खेल स्पर्धाओं में भाग लेंगे 2898 खिलाड़ी:

सांसद खेल महोत्सव के तहत 10 खेल स्पर्धाओं नामतः एथलेटिक्स, कबड्डी (एनएस), फुटबॉल, वॉलीबॉल, हॉकी, कुश्ती, बॉक्सिंग, आर्चरी, जूडो और जिम्नास्टिक में गुरुग्राम, रेवाड़ी और नूंह जिलों से आए 2898 खिलाड़ी अपनी खेल प्रतिभा, कौशल और खेल भावना का प्रदर्शन करेंगे। सांसद खेल महोत्सव का समापन 29 दिसम्बर को ताऊ देवीलाल खेल स्टेडियम में किया जाएगा।

 

1500 मीटर दौड़ में खिलाड़ियों ने दिखाया दम:

महोत्सव के अंतर्गत आयोजित 1500 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इस स्पर्धा में रेवाड़ी के अमित ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि गुरुग्राम के अवनीश एवं आदेश ने क्रमशः तृतीय और द्वितीय स्थान हासिल किया। केंद्रीय मंत्री ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सभी विजेता खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार एवं मेडल प्रदान कर सम्मानित किया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

 

समारोह में ये रहे उपस्थित:

शुभारंभ अवसर पर डीसी अजय कुमार, डीसीपी (ईस्ट) डॉ गौरव राजपुरोहित, एसीपी अमित भाटिया, एसडीएम बादशाहपुर संजीव सिंगला, कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एवं मानेसर के एसडीएम दर्शन यादव, खेल उपनिदेशक गिरिराज सिंह, जिला खेल अधिकारी आरती कोहली, गुरुग्राम भाजपा जिला अध्यक्ष सर्वप्रिय त्यागी, गुरुग्राम महानगर जिला अध्यक्ष अजीत यादव, भाजपा की रेवाड़ी जिलाध्यक्ष वंदना पोपली, पूर्व मेयर विमल यादव तथा मधु आजाद, नूंह से जिला परिषद के चेयरमैन जान मोहम्मद, जाहिद चेयरमैन सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!