Edited By Deepak Kumar, Updated: 03 Jul, 2025 01:13 PM

यमुनानगर जिले के कस्बा बिलासपुर के पेंसिल गांव में एक युवक की मोबाइल चोरी के शक में हत्या कर दी गई। इस मामले में पुलिस ने परिजनों के बयान के आधार पर जांच शुरू कर दी है।
यमुनानगर (परवेज खान) : यमुनानगर जिले के कस्बा बिलासपुर के पेंसिल गांव में एक युवक की मोबाइल चोरी के शक में हत्या कर दी गई। मृतक के परिजनों ने मारवा कलां गांव के कुछ युवकों पर हत्या का आरोप लगाया है। इस मामले में पुलिस ने परिजनों के बयान के आधार पर जांच शुरू कर दी है।
मृतक की बहन ने बताया कि 30 जून को कुछ युवक बाइक पर सवार होकर उनके घर आए और मेरे भाई को जान से मारने की धमकी दी थी। इसके दो दिन बाद, 2 जुलाई को उनके भाई का शव नदी में तैरता हुआ मिला। उन्होंने बताया कि उनके भाई पर लाठी-डंडों से हमला किया गया और फिर उसे पानी में डुबोकर मौत के घाट उतारा गया।
मृतक के पिता ने बताया कि उनके बेटे की उम्र 28 वर्ष थी और वह बिहार में मजदूरी करता था। कुछ लोगों ने मोबाइल चोरी के शक में उनके घर आकर बेटे को जान से मारने की धमकी दी थी। तब से वह लापता था। परिजन इस मामले में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। परिजन कुलदीप की फोटो और बाइक पर सवार युवकों का सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को दिखा रहे हैं। परिवार के लोग इस घटना से बहुत दुखी हैं और रो-रो कर बुरा हाल है।
इस मामले में बिलासपुर थाना के जांच अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि कुलदीप का शव नदी में तैरता हुआ मिला है। पुलिस ने शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)