Edited By Yakeen Kumar, Updated: 16 Dec, 2025 07:49 PM

यमुनानगर जिले के बहादुरपुर गांव के पास मिली सिर कटी युवती की लाश के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर युवती का कटा हुआ सिर भी बरामद कर लिया है।
यमुनानगर (सुरेंद्र मेहता) : यमुनानगर जिले के बहादुरपुर गांव के पास मिली सिर कटी युवती की लाश के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर युवती का कटा हुआ सिर भी बरामद कर लिया है। अब मृतका की पहचान पुख्ता करने के लिए उसके परिजनों का डीएनए टेस्ट करवाया जाएगा।
डीएसपी रजत गुलिया ने बताया कि 7 दिसंबर को प्रतापनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बहादुरपुर गांव के पास, पोंटा साहिब की ओर जाने वाली मुख्य सड़क से करीब 20 मीटर दूर एक युवती का शव बरामद हुआ था। शव की हालत बेहद भयावह थी। युवती का सिर धड़ से अलग था और शरीर पर केवल ऊपरी अंतर्वस्त्र मौजूद था। प्रारंभिक जांच में ही यह स्पष्ट हो गया था कि मामला बेहद जघन्य और संवेदनशील है।
महिला की पहचान में आ रही थी दिक्कत
घटना के तुरंत बाद पुलिस ने विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया। इस टीम में सीआईए की दोनों यूनिट, थाना प्रभारी और अनुभवी अधिकारी शामिल किए गए। पुलिस के सामने सबसे बड़ी चुनौती मृतका की पहचान करना था। इसके लिए हरियाणा के सभी जिलों के अलावा हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती जिलों से संपर्क किया गया, लेकिन काफी प्रयासों के बावजूद पहचान नहीं हो सकी।

यूपी का रहने वाला है आरोपी
इस मामले में पुलिस ने कड़ियां जोड़ते हुए 6 दिनों के भीतर इस ब्लाइंड मर्डर केस को सुलझा लिया गया। आरोपी की पहचान फुरकान उर्फ बिलाल, निवासी टिडोली गांव, थाना नकुड़, जिला सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है।
लिव-इन में रह रहे थे दोनों
पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि मृतका भी सहारनपुर क्षेत्र की रहने वाली थी और दोनों करीब दो साल से लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। आरोपी की शादी तय हो चुकी थी और युवती उस पर शादी का दबाव बना रही थी। आरोपी को डर था कि युवती उसके परिवार को सच्चाई बता देगी, जिससे उसकी शादी टूट सकती थी।
पॉलीथीन में लिपटा मिला सिर
पुलिस ने अब आरोपी की निशानदेही पर यमुनानगर के लालढांग क्षेत्र से पॉलीथीन में लिपटा युवती का सिर बरामद कर लिया है। आरोपी को चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है और हत्या में इस्तेमाल वाहन की बरामदगी के प्रयास जारी हैं। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)