Edited By Manisha rana, Updated: 01 Mar, 2025 01:49 PM

रोहतक जिले के सांपला ब्लॉक में बस स्टैंड के आसपास पुलिस को एक सूटकेस से युवती का शव मिला।
रोहतक (दीपक भारद्वाज) : रोहतक जिले के सांपला ब्लॉक में बस स्टैंड के आसपास पुलिस को एक सूटकेस से युवती का शव मिला है। मृतका कांग्रेस की नेता रह चुकी है। कांग्रेस विधायक बीबी बत्रा ने मृतका के पहचान की पुष्टि कर दी है। उन्होंने हत्या की जांच के लिए एसआईटी बनाने की मांग। पुलिस ने शव को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
जानकारी अनुसार सांपला बस स्टैंड के पास एक नीले रंग का बड़ा सा सूटकेस रखा हुआ था। इसकी सूचना किसी ने सांपला थाना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर देखा तो सूटकेस में एक युवती का शव बंद था। जांच के लिए एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया और जब सूटकेस को खोलकर देखा तो लगभग 20 से 22 साल की युवती का शव सूटकेस में मिला। जिसके गले में चुन्नी लिपटी हुई थी और हाथों पर मेहंदी भी लगी हुई थी।
वहीं सांपला थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह ने बताया कि सूचना मिलने के बाद उन्होंने मौके पर पहुंच कर जांच की है। प्रारंभिक जांच में मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की कार्रवाई में जुटी हुई है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)