कान में ब्लूटूथ लगा कर म्यूजिक सुन रहा था युवक, ट्रेन की चपेट में आया... हुई मौत

Edited By Isha, Updated: 19 Apr, 2025 04:33 PM

young man was listening to music with bluetooth in his ear got hit by a train

बहादुरगढ़ में ट्रेन की चपेट में आने से 15 साल के युवक की दर्दनाक मौत का मामला सामने आया है। युवक कान में ब्लूटूथ लगाकर म्यूजिक सुन रहा था और रेलवे ट्रैक के बीचो-बीच चल रहा था। इस दौरान पीछे से आई ट्रेन

बहादुरगढ़(प्रवीण धनखड़): बहादुरगढ़ में ट्रेन की चपेट में आने से 15 साल के युवक की दर्दनाक मौत का मामला सामने आया है। युवक कान में ब्लूटूथ लगाकर म्यूजिक सुन रहा था और रेलवे ट्रैक के बीचो-बीच चल रहा था। इस दौरान पीछे से आई ट्रेन ने युवक को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
 

हादसा दिल्ली रोहतक रेलवे लाइन पर छोटू राम नगर के पास हुआ है। मृतक की पहचान मूल रूप से उत्तर प्रदेश निवासी रोहन के रूप में हुई है। रोहन फिलहाल अपने परिवार के साथ पानीपत में रहता था। वह अपनी बहन के घर बहादुरगढ़ आया हुआ था। वह घूमने के लिए रेलवे ट्रैक पर निकला था और म्यूजिक सुन रहा था। इसी दौरान ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई।


जीआरपी थाना पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है। हम आपको बता दें कि आए दिन इस तरह के आज से बहादुरगढ़ में होते रहते हैं. जिसकी मुख्य वजह अवैध रूप से रेलवे ट्रैक क्रॉस करना या फिर कान में लीड लगाकर म्यूजिक सुनना है। जिसकी वजह से रेलवे ट्रैक क्रॉस करते समय लोगों का ध्यान बट जाता है और वह हादसे का शिकार हो जाते हैं। रेलवे पुलिस लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान भी चलती है। मगर हादसे हैं कि रुकने का नाम ही नहीं ले रहे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!