Edited By Manisha rana, Updated: 17 Apr, 2025 11:33 AM

हरियाणा में आए दिन हत्या की वारदातें सामने आ रही है। जहां हिसार की पुरानी सब्जी मंडी पुल के पास देर रात एक युवक की हत्या कर दी गई।
हिसार (विनोद सैनी) : हरियाणा में आए दिन हत्या की वारदातें सामने आ रही है। ताजा मामला हिसार से सामने आया जहां जिले की पुरानी सब्जी मंडी पुल के पास देर रात एक युवक की हत्या कर दी गई। हमलावरों ने युवक पर 2 से 3 बार चाकू से वार किया। इसके बाद उसके सिर में गोली मार दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई।

मृतक की पहचान मेहता नगर निवासी 18 वर्षीय आकाश उर्फ बच्ची के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक वह आठ माह पहले ही झगड़े के एक मामले में जेल से छूट कर आया था। इसके अलावा गोली लगने से घायल युवक रमन इंदिरा कॉलोनी का रहने वाला है। फिलहाल पुलिस ने मृतक युवक आकाश के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। जबकि घायल युवक रमन को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका ऑपरेशन किया जा रहा है। वहीं शव का आज पोस्टमार्टम होगा। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
वहीं पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया है कि मृतक और घायल युवक के बीच पुरानी रंजिश चल रही है। बुधवार की रात दोनों पक्ष सब्जी मंडी वाले पुल के निकट इकट्ठा हुए थे। जहां चाकूबाजी और फायरिंग हुई। पुलिस उन युवकों की भी तलाश कर रही है। जो उस झगड़े के वक्त मौजूद थे।
मृतक की मां शीला देवी ने बताया कि बेटे आकाश का डबल फाटक के पास इंदिरा नगर के रहने वाले रमन के साथ झगड़ा चल रहा था। बुधवार की शाम को भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ था। आरोप है कि रमन ने ही अपने साथी जीतू, करण, मुक्की, दिनेश के साथ मिलकर उसके बेटे की चाकू और गोली मारकर हत्या की है। उसने बेटे के हत्यारों के खिलाफ पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस ने मृतक की मां के बयान दर्ज कर लिए हैं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)