Edited By Manisha rana, Updated: 20 Mar, 2025 01:01 PM

रेवाड़ी जिले में दर्दनाक सड़क हादसा देखने को मिला। जहां ट्रक से टकराकर बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए।
रेवाड़ी : रेवाड़ी जिले में दर्दनाक सड़क हादसा देखने को मिला। जहां ट्रक से टकराकर बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल युवकों को अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया गया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शिकायतकर्ता ने बताया कि उसका भाई विक्रम अपनी बाइक पर सवार होकर जा रहा था। जब वह मस्तापुर चौक के पास पहुंचा तो रांग साइड से एक ट्रैक्टर तेज गति से आ रहा था। ट्रैक्टर से बचने के चक्कर में उसकी बाइक साइड में खड़े ट्रक से टकरा गई। इसी दौरान गोपालपुर गाजी गांव निवासी राजीव भी बाइक पर आ रहा था। वो भी ट्रक से टकरा गई। दोनों को रेवाड़ी के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने विक्रम को मृत घोषित कर दिया। वहीं राजीव का इलाज चल रहा है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)