विनेश का योगेश्वर पर पलटवार, कहा -  सारा कुश्ती जगत समझ गया कि तुम बृजभूषण की थाली का जूठा खा रहे हो

Edited By Mohammad Kumail, Updated: 23 Jun, 2023 07:55 PM

you are eating a liar from brijbhushan s plate vinesh said to yogeshwar

पूर्व पहलवान व भाजपा नेता योगेश्वर दत्त की बातों का आंदोलनकारी पहलावान विनेश फोगाट ने करार जवाब दिया है। फेसबुक पोस्ट के जरिए विनेश ने योगेश्वर को बहुत कुछ कह डाला है...

डेस्क : पूर्व पहलवान व भाजपा नेता योगेश्वर दत्त की बातों का आंदोलनकारी पहलावान विनेश फोगाट ने करार जवाब दिया है। फेसबुक पोस्ट के जरिए विनेश ने योगेश्वर को बहुत कुछ कह डाला है। बता दें कि प्रदर्शनकारी 6 पहलवानों को ट्रायल में छूट मिलने पर आज योगेश्वर ने एक वीडियो जारी कर IOA के एडहॉक कमेटी के निर्णय पर सवाल खड़ा किया था और कहा था कि ये कुश्ती के लिए काला दिन है। इसके बाद विनेश ने पलटवार कर योगेश्वर पर बहुत सारे आरोप लगाए हैं।

PunjabKesari

विनेश ने लिखा कि योगेश्वर दत्त का वीडियो सुना तो उसकी वह घटिया हंसी दिमाग़ में अटक गई। वह महिला पहलवानों के लिए बनी दोनों कमेटियों का हिस्सा था। जब कमेटी के सामने महिला पहलवान अपनी आपबीती बता रही थीं तो वह बहुत घटिया तरह से हंसने लगता। जब 2 महिला पहलवान पानी पीने के लिए बाहर आयीं तो बाहर आकर उनको कहने लगा कि कुछ ना हो बृजभूषण का। जाके अपनी प्रैक्टिस कर लयो।

आगे उनहोंने लिखा कि एक दूसरी महिला पहलवान को बड़े भद्दे तरीक़े से योगेश्वर ने बोला कि ये सब तो चलता रहता है इसको इतना बड़ा इशू मत बनाओ। कुछ चाहिए हो तो मुझे बताओ। कमेटी की बैठक के बाद योगेश्वर ने महिला पहलवानों के नाम बृजभूषण और मीडिया को लीक कर दिये। उसने कई महिला पहलवानों के घर फ़ोन करके यह भी कहा कि अपनी लड़की को समझा लो। वह पहले ही सरेआम महिला पहलवानों के ख़िलाफ़ बयान दे रहा था, उसके बावजूद उसे दोनों कमेटियों में रखा गया।

इतना ही नहीं, विनेश ने आरोप लगाया कि योगेश्वर पहलवानों और कोचों को महिला पहलवानों के आंदोलन में शामिल होने से लगातार रोकता रहा। सारा कुश्ती जगत समझ गया था कि योगेश्वर बृजभूषण की थाली का जूठा खा रहा है। समाज में कोई भी अन्याय के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाता है तो योगेश्वर ज़रूर उल्टियाँ करता है। पहले किसानों, जवानों, छात्रों, मुसलमानों, सिखों पर घटिया टिप्पणियाँ कीं और अब महिला पहलवानों को बदनाम करने में लगा हुआ है। समाज से ग़द्दारी के कारण ही दो बार चुनाव में औंधे मुँह गिरे हो तुम, और मैं चैलेंज करती हूँ कि कभी ज़िंदगी में चुनाव नहीं जीतोगे, क्योंकि समाज ज़हरीले नाग से हमेशा सावधान रहता है और उसके कभी पैर नहीं लगने देता।

आगे उन्होंने लिखा कि कुश्ती जगत को आपका बृजभूषण के तलवे चाटना हमेशा याद रहेगा। महिला पहलवानों को तोड़ने में इतना ज़ोर मत लगाओ, बहुत पक्के इरादे हैं इनके। ध्यान रखना कहीं ज्यादा जोर लगवाने से कमर न टूट जाए। रीढ़ तो पहले ही बृजभूषण के पैरों में रख चुके हो। तुम बहुत संवेदनहीन इंसान हो। ज़ालिम के हक़ में खड़े हो उसकी चापलूसी कर रहे हो। जब तक कुश्ती में योगेश्वर जैसे जयचंद रहेंगे, यकीनन जालिमों के हौंसले बुलंद रहेंगे।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!