Edited By Yakeen Kumar, Updated: 23 Apr, 2025 08:30 PM

दादरी शहर में कॉलेज रोड पर बनी करीब 200 झुग्गियों को हटाने के लिए नगर परिषद की ओर से कार्रवाई की गई। इस दौरान ड्यूटी मैजिस्ट्रेट व भारी पुलिस फोर्स के साथ कार्रवाई करने पर झुग्गी निवासियों ने बवाल काटते हुए काफी हंगामा किया।
चरखी दादरी (पुनित श्योराण) : दादरी शहर में कॉलेज रोड पर बनी करीब 200 झुग्गियों को हटाने के लिए नगर परिषद की ओर से कार्रवाई की गई। इस दौरान ड्यूटी मैजिस्ट्रेट व भारी पुलिस फोर्स के साथ कार्रवाई करने पर झुग्गी निवासियों ने बवाल काटते हुए काफी हंगामा किया। बाद में उन्होंने दादरी-महेंद्रगढ़ रोड जाम करते हुए प्रशासन की कार्रवाई पर रोष जताया। प्रशासन की टीम द्वारा करीब तीन घंटे कार्रवाई के दौरान 170 झुग्गियों पर पीला पंजा चलाते हुए हटाया गया। यहां के निवासी अपने सामान समेटकर दूसरी जगह जाते दिखाई दिये। मौके पर एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड भी तैनात रहें।
बता दें कि चरखी दादरी शहर के महेंद्रगढ़ चुंगी के समीप नगर परिषद की जमीन पर करीब 200 झुग्गियां बनी हैं। नगर परिषद ने अवैध रूप से बनी इन झुग्गियों को हटाने के लिए बुधवार को करीब तीन घंटे तक कार्रवाई की। नगर परिषद की टीम जेसीबी लेकर पुलिस बल के साथ वहां पहुंची। टीम के वहां पहुंचते ही झुग्गियों में रहने वाले लोगों ने विरोध करते हुए जमकर बवाल काटा। इस दौरान बच्चों सहित सड़क पर बैठकर जाम लगा दिया। पुलिस ने बाद में जाम को हटवा दिया गया। वहीं कार्रवाई करते हुी अवैध रूप से बनी करीब 200 झुग्गियों केा जेसीबी से हटा दिया गया।

लोगों जताया रोष
स्थानीय निवासी सुशीला, राजेश, पिंकी इत्यादि ने प्रशासन की कार्रवाई पर रोष जताया और झुग्गी हटाने के बाद दूसरी जगह पर बसाने की मांग उठाई। ड्यूटी मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार अजय मलिक और सिटी थाना एसएचओ सन्नी कुमार ने बताया कि पुलिस फोर्स के साथ कार्रवाई करते हुए शांतिपूर्ण झुग्गियों को हटवा दिया गया है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)