Edited By Mohammad Kumail, Updated: 12 Jun, 2023 05:49 PM

बृजभूषण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पहलवानों से जुड़ी एक बड़ी खबर आ रही है। दरअसल भारतीय कुश्ती संघ के चुनाव की घोषणा हो गई है। WFI का चुनाव 4 जुलाई को होगा। सोमवार को इसका ऐलान फेडेरेशन ने किया...
डेस्क : बृजभूषण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पहलवानों से जुड़ी एक बड़ी खबर आ रही है। दरअसल भारतीय कुश्ती संघ के चुनाव की घोषणा हो गई है। WFI का चुनाव 4 जुलाई को होगा। सोमवार को इसका ऐलान फेडेरेशन ने किया। चुनाव के लिए जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस महेश मित्तल कुमार को रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है। खास बात यह है कि इस चुनाव में बृजभूषण सिंह हिस्सा नहीं ले पाएंगे।
बता दें कि पिछले दिनों पहलवान बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक ने केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से मुलाकात कर संघ के चुनाव को 30 जून तक कराने की मांग की थी। जिसके बाद ये फैसला लिया गया। खबर ये भी है कि एक कोच व दो रेफरियों को भी हटा दिया गया है। हटाए गए रेफरियों में से एक जगबीर सिंह ने बृजभूषण के खिलाफ बयान दिए थे। जगबीर के बयान को सरकार के खिलाफ माना गया है। जगबीर सिंह के अलावा अंडर-17 टीम के कोच राजीव तोमर और रेफरी वीरेंद्र मलिक को भी 10 जून से 18 जून तक कजाकिस्तान में होने वाले एशियन चैंपियनशिप में नहीं भेजने का फैसला किया गया है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)