पंचकूला को मिलेगी बड़ी सौगात:CM रखेंगे विश्व स्तरीय शूटिंग रेंज और इंजीनियरिंग कॉलेज की आधारशिला

Edited By Isha, Updated: 11 Aug, 2024 05:33 PM

world class shooting range and engineering college open in haryana

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सोमवार को पंचकूला को 2 बड़ी सौगात देंगे। वे सेक्टर 32 में विश्व स्तरीय शूटिंग रेंज स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी की आधारशिला रखेंगे। विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता...

चंडीगढ़(चंद्रशेखऱ धरणी): हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सोमवार को पंचकूला को 2 बड़ी सौगात देंगे। वे सेक्टर 32 में विश्व स्तरीय शूटिंग रेंज स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी की आधारशिला रखेंगे। विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता इन परियोजनाओं के लिए अरसे से प्रयासरत हैं।

विस अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने बताया कि सेक्टर 32 में विश्व स्तरीय शूटिंग रेंज स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निर्माण पंचकूला महानगर विकास प्राधिकरण की ओर से किया जाएगा। यह रेंज राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रमों की मेजबानी के हिसाब से तैयार की जाएगी। 13.75 एकड़ में बनने वाली इस परियोजना पर करीब 150 करोड़ रुपये की लागत आएगी। परियोजना 2 वर्ष में पूरी होगी। 

यहां खेल इंफ्रास्ट्रक्चर स्थापित करते हुए 10 मीटर रेंज के 60 टारगेट, 25 मीटर रेंज के 40 टारगेट और 50 मीटर रेंज के 60 टारगेट होंगे। प्रत्येक रेंज में 300 दर्शकों की बैठने की क्षमता रहेगी। इसके अलावा यहां प्रशासनिक कार्यालय, रेंज कार्यालय, जूरी रूम, टीवी/रेडियो रूम, नियंत्रण कक्ष, जज एरिया, शस्त्रागार, उपकरण व स्टोर रूम, मेडिकल एवं एंटी-ड्रॉपिंग रूम और उपकरण जांच नियंत्रण कक्ष स्थापित होंगे। प्राधिकरण यहां व्यायामशाला और खेल विज्ञान केंद्र, लाउंज क्षेत्र, दर्शकों के लिए शौचालय तथा विकलांगों के लिए शौचालय और प्रत्येक रेंज के लिए पुरुष-महिला लॉकर रूम भी बनाएगा। ग्राउंड + 4 मंज़िला दो छात्रावास होंगे, जिनमें पुरुष और महिला वर्ग के लिए 100-100 बिस्तर की व्यवस्था होगी। 105 वाहनों के लिए पार्किंग, जल भंडारण टैंक, अग्निशमन, सीसीटीवी कैमरे, लैंडस्केपिंग, बरसाती नालों का चैनलाइज़ेशन आदि की भी समुचित योजना बनाई गई है। 

वहीं सेक्टर 32 में ही बनने वाले स्टेट इंस्टीटयूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी पर 50 करोड़ खर्च होंगे। कॉलेज 2 लाख वर्ग फुट में बनेगा। इसमें स्टेट ऑफ आर्ट रूम, एआईसीटीई के मानकों के अनुसार क्लास रूम, लैब, अनुसंधान प्रयोगशाला बनेंगी। छात्रों के लिए हॉस्टल की व्यवस्था भी रहेगी।  

विधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि इस इंजीनियरिंग कॉलेज के लिए अकादमिक वर्ष 2023-2024 से सेक्टर-26 स्थित राजकीय बहुतकनीकी संस्थान में कक्षाएं लगाई जा रही हैं। शुरुआत में 90 छात्रों के दाखिले की अनुमति थी, जो चालू अकादमिक वर्ष में 180 हो गई है। यहां इमर्जिंग टेक्नोलॉजी के कोर्स आर्टिफिसिल इंटेलिजेंस एण्ड मशीन लर्निंग, साइबर सिक्योरिटी और रोबोटिक्स एंव ऑटोमेशन में बीटेक करवाई जा रही है। इंजीनियरिंग कॉलेज के भवन का निर्माण 3 वर्षों में पूरा हो जाएगा। 

विधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि इस कॉलेज में छात्रों को नवीनतम तकनीकी ज्ञान और कौशल प्रदान किया जाएगा, जिससे वे उद्योग की मांगों को पूरा कर सकें और राज्य एवं देश के विकास में योगदान कर सकें। हमारी सरकार तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है, जिससे हमारे युवा न केवल रोजगार प्राप्त करें, बल्कि उद्यमी भी बन सकें। तकनीकी कॉलेज एक देश के कार्यबल और अर्थव्यवस्था के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। गुप्ता ने इन बड़ी परियोजनाओं के लिए प्रदेश और केंद्र सरकार का आभार भी प्रकट किया है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!