Edited By Manisha rana, Updated: 11 Dec, 2022 09:51 AM

फतेहाबाद जिले के गांव नखाटिया में बिजली का करंट लगने से मजदूर की मौत हो गई। मजदूर ट्राली में धान की पराली भर रहा था। इसी दौरान ऊपर से गुजर रही...
फतेहाबाद : फतेहाबाद जिले के गांव नखाटिया में बिजली का करंट लगने से मजदूर की मौत हो गई। मजदूर ट्राली में धान की पराली भर रहा था। इसी दौरान उपर से गुजर रही बिजली की 11 हजार वोल्ट की तारों की चपेट में आ गया।
बताया जा रहा है कि नखाटिया गांव में किसान के खेत में पराली भरने के लिए ट्राली लगी हुई थी। ट्राली में गुरमुख सिंह व अन्य मजदूर पराली डालने के काम में लगे हुए थे। ट्राली के लोहे के एंगल काफी ऊंचे थे। लोहे के एंगल खेत से गुजर रही बिजली की हाई वोल्टेज की तारों से टकरा गए। इससे ट्राली में सवार सभी मजदूरों को करंट के जोरदार झटके लगे। अस्पताल पहुंचने से पहले ही गुरमुख सिंह ने दम तोड़ दिया, वहीं चार अन्य लोग झुलस गए। उनको अस्पताल लाया गया।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)